23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी के विद्यालयों, संस्थानों, थाना और पंचायतों में हुआ योगाभ्यास

खलारी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा थाना परिसर में योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया.

खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा थाना परिसर में योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल में शिक्षक रोहित खेस और प्रभाकर शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों को योगासनों का अभ्यास कराया गया. शिक्षक अंबुज कर्माकर ने इन आसनों के लाभों की जानकारी दी. प्राचार्या डा सिस्टर निर्मला ने योग की महत्ता बतायी. वहीं एसीसी उच्च विद्यालय व एसीसी पब्लिक स्कूल में भी योग दिवस उल्लास से मनाया गया. यहां प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी, रवि गिरि और अर्चना, शिक्षक श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने योगासनों का अभ्यास किया. डीएवी स्कूल खलारी में प्राचार्य डा कमलेश कुमार के साथ शिक्षकों ने सूर्य नमस्कार किया. खलारी थाना परिसर में प्रभारी पुनि जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में जवानों और पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया. पीएचसी खलारी में डा इरशाद और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने योग किया. वहीं विभिन्न पंचायतों में मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सामूहिक योग किया गया. ————————– फोटो:- 21 खलारी 05:- उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल में योगासन का अभ्यास करते बच्चे व शिक्षिकाएं. 21 खलारी 06:- एसीसी स्कूल में योग अभ्यास करते विद्यार्थी. 21 खलारी 07:- डीएवी खलारी में योग करते बच्चे. 21 खलारी 08:- खलारी थाना परिसर में योग का अभ्यास करते इंसपेक्टर व पुलिसकर्मी. 21 खलारी 09:- पीएचसी खलारी में योग का अभ्यास करते डा इरशाद व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel