22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा पीढ़ी नशा से बचें और दूसरों को भी बचायें : डीएसपी

डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को डीएसपी अशोक कुमार राम ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया.

प्रतिनिधि, बेड़ो.

डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को डीएसपी अशोक कुमार राम ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया. उन्होंने नशा के दुष्प्रभावों और इससे समाज पर पड़नेवाले नकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से बचाना और उन्हें एक स्वस्थ व नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था. डीएसपी ने कहा कि नशा केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी व्यक्ति को खोखला कर देता है. उन्होंने छात्रों से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने और अपने साथियों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने बच्चों को किसी भी संकट की स्थिति में पुलिस से संपर्क करने की बात कही. उन्होंने बच्चों को नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलायी. बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति के लिए जागरूक भी किया. स्कूल के निदेशक कैलाश कुमार ने डीएसपी का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्रों के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

बेड़ो, जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते डीएसपी अशोक कुमार राम.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel