रांची. यदि आपके पास कोई इनोवेटिव आइडिया है, जिसे आप प्रोटोटाइप और स्टार्टअप के रूप में विकसित करना चाहते हैं, तो एमएसएमई आइडिया हैकथॉन 5.0 में भाग ले सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई की ओर से एमएसएमई आइडिया हैकथॉन 5.0 का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से अपने इनोवेटिव आइडिया को प्रोटोटाइप का रूप दे सकते हैं. साथ ही उसे एक प्रोडक्ट के रूप में भी विकसित कर स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं. इसमें कोई भी इनोवेटर आवेदन कर सकता है. आवेदन तीन केटेगरी एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), छात्र और अन्य में कर सकेंगे. इसके लिए 14 जुलाई तक एमएसएमई की वेबसाइट के माध्यम से अपने आइडिया का प्रपोजल भेज सकेंगे. इसमें 18 से 60 वर्ष के लोग भाग ले सकते हैं.
15 लाख रुपये तक सहयोग मिलेगा
चयनित आइडिया को एक प्रोटोटाइप के रूप में विकसित करने के लिए 15 लाख रुपये तक का सहयोग मिलेगा. वहीं, होस्ट इंस्टीट्यूट की ओर से मेंटरशिप, इंफ्रास्ट्रकचर, इक्विपमेंट्स आदि की सुविधाएं दी जायेंगी. इससे किसी आइडिया को विकसित करने में मदद मिलेगी.चार राउंड से गुजरना होगा
आइडिया हैकथॉन के लिए आवेदन करने पर अपने राज्य में होस्ट इंस्टीट्यूट चुनना होगा. पहले स्टेज में आवेदकों के आइडिया का मूल्यांकन होस्ट इंस्टीट्यूट की ओर से किया जायेगा. शॉर्टलिस्ट कर प्रपोजल एमएसएमई काे भेजा जायेगा. दूसरे स्टेज में एमएसएमई की ओर से मूल्यांकन किया जायेगा. तीसरे स्टेज में डोमेन एक्सपर्ट सेलेक्शन कमेटी की ओर आइडिया का चयन किया जायेगा. वहीं, चौथे स्टेज में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग व एडवाइजरी कमेटी की ओर से फाइनल सेलेक्शन किया जायेगा.झारखंड में सात हाेस्ट इंस्टीट्यूट
झारखंड में सात संस्थान होस्ट इंस्टीट्यूट की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें रांची के चार संस्थान एनआईएएमटी रांची, झारखंड टूलरूम रांची, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद रिसर्च संंस्थान, सीआइटी रांची शामिल है. इसके साथ एनआइटी जमशेदपुर, आइएसएम धनबाद और टूलरूम जमशेदपुर शामिल है.झारखंड के कई इनोवेटिव आइडिया का हो चुका है चयन
एमएसएमइ आइडिया हैकथॉन 4.0 में झारखंड के तीन आइडिया का चयन किया गया है. इसमें साइकत डे के ह्यूमनॉइड रोबोट के आइडिया, सुभाजित मंडल के मास प्रोडक्शन ऑफ ब्लैक सोल्जर फ्लाई का आइडिया और मनीषा शर्मा के कैप्सूल्स-वन एट ए टाइम का चयन किया गया है. पिछले साल आयोजित एमएसएमई आइडिया हैकथॉन 3.0 सिर्फ महिला इनोवेटर्स के लिए था. इसमें भी झारखंड से रांची की सोनी यादव के लॉ कोस्ट डीसी मोटर लोड टेस्टिंग कीट के प्रपोजल का चयन किया गया था.वर्ष 2022 में रांची के दो आइडिया का हुआ था चयन
वर्ष 2022 एमएसएमई आइडिया हैकथॉन के तहत रांची के दो युवाओं के प्रपोजल का चयन हुआ था. इसमें शालिनी महतो ने एक ऐसा डिवाइस का आइडिया भेजा था, जो दिमाग के वेव के माध्यम से व्यक्ति में डिप्रेशन की जानकारी देगा. वहीं, दूसरा आइडिया आइआइटी खड़गपुर के छात्र रहे साकेत कुमार का था, जिन्होंने प्राकृतिक तरीकों के उपयोग से पानी से आर्सेनिक हटाने वाले वाटर फिल्टर का प्रपोजल भेजे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है