रांची. रांची में जल संकट को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को संस्था के अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि शनिवार को जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मार्च निकाला जायेगा. साथ ही चौक पर प्रर्दशन भी किया जायेगा. यदि इसके बाद भी विभाग के स्तर से इस समस्या को दूर करने को लेकर सक्रियता नहीं दिखायी गयी, तो मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय का घेराव किया जायेगा. उत्तम यादव ने कहा कि यदि इसके बाद भी जल संकट को लेकर विभाग संवेदनहीन बना रहा, तो विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास का घेराव किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है