पिपरवार. बचरा चार नंबर चौक पर सीसीएल द्वारा बनायी जा रही सब्जी मंडी का निर्माण कार्य रविवार सुबह भेलवाटांड़ के ग्रामीणों ने रोक दिया. दर्जन भर से अधिक संख्या में पहुंचे ग्रामीण युवकों ने दावा किया कि यह जमीन उनकी है. जहां पिपरवार क्षेत्र का सिविल विभाग अवैध रूप से सब्जी मंडी का निर्माण करवा रहा है. जबकि इस संबंध में उन्होंने पहले ही प्रबंधन को शिकायत पत्र दिया था. युवकों ने आरोप लगाया कि संवेदक उक्त जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कराना चाह रहा है. युवकों ने बताया कि इस जगह पर भेलवाटांड़ गांव की लगभग चार एकड़ जमीन है. यदि सीसीएल हमारी जमीन को रखना चाहता है, तो रैयतों को नौकरी व मुआवजा दे. बाद में युवकों ने पिपरवार थाना पहुंच कर अवैध निर्माण के संबंध में लिखित आवेदन भी दिया. इस पर थाना प्रभारी ने युवकों को आठ दिनों के अंदर जमीन संबंधी कागजात प्रस्तुत करने को कहा है. जानकारी के अनुसार बचरा चार नंबर में पहले से ही सब्जी मंडी बनी हुई है. लेकिन सब्जी विक्रेता यहां नहीं बैठ कर सड़क किनारे दुकाने लगा रहे हैं. वहीं, पुरानी सब्जी मंडी जर्जर होती जा रही है. पुरानी सब्जी मंडी से नयी सब्जी मंडी की दूरी महज 50 मीटर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है