Zakir Khan Show in Ranchi : मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान रांची आने वाले हैं. यहां कॉमेडियन लाइव शो ‘पापा यार’ परफॉर्म करेंगे. कॉमेडियन का यह लाइव शो 22 जून को रिम्स के ऑडिटोरियम में होगा. यहां वे 2 शो करेंगे. पहला शो शाम 3 बजे और दूसरा शाम 7 बजे से शुरू होगा. जाकिर खान के इस शो को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. शाम 7 बजे वाले शो की सभी टिकटें बिक चुकी है. शो की टिकटें धड़ाधड़ बिक रही है.
टिकट की शुरुआती कीमत 1499 रुपये
अगर आप कॉमेडियन जाकिर खान का लाइव शो ‘पापा यार’ देखना चाहते हैं, तो ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म BookMyShow पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इस शो के टिकट की शुरुआती कीमत 1499 रुपये है. वहीं टिकट की अधिकतम कीमत 2999 रुपये है. यह लाइव शो करीब 2 घंटे 30 मिनट का होगा. शो में केवल 18+ वालों को ही एंट्री मिलेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
‘पापा यार’ शो में क्या होगा खास
जैसा कि शो के शीर्षक से ही पता चल रहा है कॉमेडियन जाकिर खान का यह शो ‘पापा यार’, पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है. ये एक दिल को छू लेने वाली कॉमेडी से भरी परफॉरमेंस है. इसमें जाकिर खान शायरी, कविता और अपनी चुलबुली बातों से दर्शकों के मन को लुभायेंगे. रांची के अलावा देशभर में अलग-अलग जगहों पर जाकिर खान का यह लाइव शो आयोजित हो रहा है.
इसे भी पढ़ें
JBVNL : घर बैठे आसानी से जमा करें बिजली बिल, जानिए बिल भुगतान करने का सबसे आसान तरीका
Birsa Munda : भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी 10 अनोखी बातें, जिसे जान आप रह जायेंगे हैरान
राशन कार्डधारियों को बीते 6 माह से नहीं मिल रहा नमक, जानिए आखिर क्या है वजह