23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी : संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने गुरुवार को कुआलालंपुर (मलेशिया) में भारतीय प्रवासियों के साथ संवाद किया.

रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने गुरुवार को कुआलालंपुर (मलेशिया) में भारतीय प्रवासियों के साथ संवाद किया. श्री सेठ ने कहा कि अपने देश से इतनी दूर भारतवंशियों से मिलकर जो आत्मिक अनुभूति होती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता श्री सेठ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियान के माध्यम से हमने बता दिया कि आतंकवाद का फन कुचलने के लिए भारत सदैव खड़ा है. आतंकवाद जैसे विषय पर भारत जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है और यह आगे भी जारी रहेगी. इस दौरान श्री सेठ ने भारतवंशियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत से रूबरू कराया.

भारत हर क्षेत्र में बढ़ रहा आग

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में नया भारत हर क्षेत्र में तेजी से कदम आगे बढ़ा रहा है. भारतवंशियों की विशेषता है कि वह जिस देश में रहते हैं, उस देश के लिए कर्तव्यों का निर्वहन समर्पित हो कर करते हैं. अभी भारत विकसित भारत-2047 के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की जनता कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है. यह नया भारत अब हर क्षेत्र में नया इनोवेशन कर रहा है. अभी भारत में गौरवशाली विरासत के साथ समग्र विकास की यात्रा चल रही है. वर्तमान समय में भारत वन नेशन वन इलेक्शन की तरफ कदम बढ़ा चुका है, ताकि चुनाव की अनावश्यक परेशानियों और संसाधनों की बर्बादी से बचा जा सके. संवाद कार्यक्रम में भारतवंशियों से कई विषयों पर परिचर्चा की गयी. मौके पर पर मलेशिया में भारत के राजदूत बीएन रेड्डी सहित मलेशिया के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रवासी भारतीय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel