22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजय हांसदा की पत्नी के अंतिम संस्कार में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना और भाई बसंत सोरेन भी रहे मौजूद

झामुमो सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम की असमय हुई मृत्यु पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है. विजय हांसदा की पत्नी का आज बरहरवा में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बरहरवा, विकास जायसवाल : राजमहल सांसद और झामुमो नेता विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम की दिल्ली एम्स में बीते शुक्रवार की देर रात्रि हुई निधन के बाद उनका शव रविवार की सुबह काली तल्ला स्थित आवास पहुंचा. जहां से उनका अंतिम संस्कार रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप किया गया. अंतिम संस्कार में सीएम हेमंत सोरेन, सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, दुमका सांसद नलिन सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन सहित हजारों लोग शामिल हुए.

Whatsapp Image 2024 08 25 At 5.25.25 Pm
विजय हांसदा की पत्नी के अंतिम संस्कार में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना और भाई बसंत सोरेन भी रहे मौजूद 4

सीएम हेमंत सोरेन ने कैथरीन की असमय मृत्यु को बताया दुखद

सभी लोगों ने उनकी कब्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन का असमय छोड़कर चला जाना काफी दुखद है. कैथरीन इस दुनिया से विदा हुई हैं. इस दुख की घड़ी में हम सभी विजय हांसदा एवं उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विजय हांसदा की सिर पर हाथ रखकर ढांढस बंधाया. वहीं, सांसद की मां शांति सरोजिनी मुर्मू से भी बात कर उन्हें हौसला रखने को कहा.

Whatsapp Image 2024 08 25 At 5.25.23 Pm
विजय हांसदा की पत्नी के अंतिम संस्कार में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना और भाई बसंत सोरेन भी रहे मौजूद 5

कल्पना सोरेन ने परिजनों का बढ़ाया ढांढस

कल्पना सोरेन ने विजय हांसदा की बहन एवं परिवार के अन्य सदस्यों को इस दुख की घड़ी में धीरज रखने को कहा. दुख के मौके पर विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल हुए. इसमें दुमका की पूर्व विधायक और बीजेपी नेता डॉ लुईस मरांडी, सारठ के पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, पाकुड़ के पूर्व विधायक अकील अख्तर, साहिबगंज की पूर्व जिप अध्यक्ष सह बीजेपी नेत्री रेणुका मुर्मू सहित अन्य ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड कांग्रेस नेतृत्व ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel