25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से 4 किलो चांदी की लूट, 4 राउंड फायरिंग

Crime News Jharkhand: साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट और फायरिंग की घटना हुई है. ज्वेलरी शॉप से 6 नकाबपोश हथियारबंद बदमाश 4 किलो चांदी और 2 भरी सोना लूटकर ले गये. बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Crime News Jharkhand| तीनपहाड़ (साहिबंगज), दीप सिंह : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक की एक ज्वेलरी दुकान में हथियार से लैस 6 नकाबपोश ने दिनदहाड़े लूट की वरदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, तीनपहाड़ हाथीगढ़ निवासी अजित शर्मा कल्याणचक में अपनी ज्वेलरी दुकान में थे. तभी 3 बाइक से 6 नकाबपोस अपराधी दुकान में घुसे और दुकान में रखी लगभग चार किलो चांदी और दो भरी सोने के जेवरात लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने 4 राउंड फायरिंग भी की. फायरिंग करने के बाद अपराधी तालझारी की ओर भाग गये. घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गयी.

Crime News Rajmahal Sahibganj Jharkhand
लूट के बाद ज्वेलरी शॉप का हाल. फोटो : प्रभात खबर

एसडीपीओ ने पीड़ित दुकानदार से जानकारी ली

आसपास के लोगों ने बताया कि अपराधी दुकान के मालिक अजित शर्मा के पुत्र दीपक कुमार शर्मा को खोज रहे थे. इस दुकान में पिता और पुत्र दोनों बैठते हैं. घटना की सूचना मिलते ही राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पीड़ित दुकानदार से घटना से संबंधित जानकारी ली. दिनदहाड़े कल्याणचक रेलवे स्टेशन के समीप बेखौफ अपराधियों द्वारा फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद दुकानदार सहित क्षेत्र के लोग दहशत में है.

Crime News Rajmahal Sahibganj Jharkhand News
बदमाशों की ओर से की गयी फायरिंग के बाद घटनास्थल पर मौजूद खोखा. फोटो : प्रभात खबर

पहले भी हो चुकी है दुकानदार के बेटे से छिनतई

अजित शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा ने बताया कि नवंबर 2020 में वह कल्याणचक की ज्वेलरी शॉप को बंद कर तीनपहाड़ आ रहे थे. तभी कल्यानचक तीनपहाड़ मुख्य सड़क के पडरिया के समीप एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाशों ने उनका पीछा किया और 60 हजार रुपए छीनकर भाग गये. भागने के क्रम में हथियार की बट से सिर पर हमला करके उन्हें घायल भी कर दिया था. तब कोई अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस एक्शन मोड में – एसडीपीओ

राजमहल के एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार से घटना से संबंधित जानकारी मिली है. पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है. अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेदन करेगी.

इसे भी पढ़ें

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के विरोध में आदिवासियों के झारखंड बंद का मिलाजुला असर, रांची में सड़क जाम

रांची की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती का 85 साल की उम्र में निधन

Jharkhand Weather Warning: झारखंड के इन 4 जिलों में 3 घंटे के भीतर होगी झमाझम बारिश, वज्रपात की भी आशंका

झारखंड के वयोवृद्ध सीपीआई लीडर बास्ता सोरेन नहीं रहे, घाटशिला में हुआ निधन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel