Crime News| राजमहल (साहिबगंज), दीप सिंह : साहिबगंज जिले के राजमहल तीनपहाड़ मुख्य पथ पर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के मुरली खैरबन्नी मोड़ के समीप रविवार की रात करीब 7 बजे दामाद ने ससुर को गोली मार दी. पारिवारिक विवाद में हुई इस फायरिंग में ससुर गंभीर से घायल हो गया. स्थानीय राहगीर एवं ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक, गोली पीठ में फंस गयी है.
तीनपहाड़ के लोगाई गांव में हुई घटना
तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लोगाई गांव के सुबोल कर्मकार (55) और उसके दामाद गंगा दास के बीच परिवारिक विवाद हो गया. विवाद के दौरान ही दामाद ने ससुर को गोली मार दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी और तीनपहाड़ के थाना प्रभारी गुलशन गौरव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षा में मुस्तैद थे थाना प्रभारी
राजमहल के थाना प्रभारी गुलाम सरवर अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के लिए खुद पुलिस वालों के साथ मौजूद थे. घटनास्थल पर पुलिस को देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया. अपने ससुर पर गोली चलाने वाले दामाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गोली चलने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले अभियुक्त को देसी कट्टा के साथ हिरासत में ले लिया है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जायेगी.
विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ, राजमहल
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू का विस्फोटक बयान- भाजपा के लिए काम कर रहे कई कांग्रेसी
9 मार्च को 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां देखें कीमत
Jharkhand Weather: गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी की है ये चेतावनी
Holi 2025: झारखंड के बाजार में हर्बल गुलाल, महिलाएं खुद कर रहीं पैकेजिंग और मार्केटिंग