23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माला बेचने निकला था, ग्रामीणों ने कर दी हत्या, 10 दिनों बाद जंगल से मिला शव

Crime News : ग्रामीणों ने एक शख्स को पीट-पीट कर मार डाला. हत्या करने के बाद ग्रामीणों ने शव जंगल में दफना दिया था. हत्या के 10 दिनों बाद आज मंगलवार को पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया. मामले में 10 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Crime News | बोरियो, सोनू ठाकुर : साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र की दुर्गाटोला पंचायत के आसनबोना में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर एक शख्स को पीट-पीट कर मार डाला. हत्या करने के बाद ग्रामीणों ने उसे जंगल में दफना दिया था. हत्या के 10 दिनों बाद आज मंगलवार को पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया. मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के बुधुचक थाना क्षेत्र के एकडारा गांव निवासी रंजू उर्फ रंजन सोनी के रूप में की गयी है.

मोतियों का माला बेचने निकला था रंजू

बीते 26 अप्रैल को रंजू गांव के एक अन्य युवक दीपक साह के साथ मोतियों का माला बेचने निकला था. दीपक साह माला बेच कर अपने घर लौट गया, लेकिन मृतक रंजू दो दिनों तक घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान परिजन आसनबोना गांव पहुंच गये, जहां उन्हें ग्रामीणों से हत्या की जानकारी हुई.

परिजनों ने दर्ज करायी शिकायत

ग्रामीणों ने बताया कि रंजू को बच्चा चोर समझ कर गांव के कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उसका शव जंगल में ही दफना दिया गया. मामले के जानकारी होने पर परिजनों ने बोरियो थाने में लिखित आवेदन दिया. त्वरित कार्रवाई करते हुए कल सोमवार की देर शाम पुलिस ने पूछताछ के लिए 3 लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद पुलिस एक-एक कड़ी जोड़ते हुए आखिरकार असली गुनहगार तक पहुंच गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

10 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

आज मंगलवार की सुबह पुलिस निरीक्षक नुनु देव रॉय, थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआई जियालाल किस्कु, एएसआई विराम मरांडी अपने दलबल के साथ आसनबोना गांव पहुंचे और 10 आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपियों की निशानदेही पर शव जंगल से बरामद किया गया. दफनाए गए शव को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीडीओ नागेश्वर साव के देखरेख में निकाला गया. पुलिस ने बरामद शव को सड़े-गले अवस्था में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि मृतक के भाई राहुल कुमार के लिखित आवेदन पर 10 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

ग्रामीणों ने फैलायी बच्चा चोर की अफवाह

जानकारी के अनुसार बीते 26 अप्रैल को मृतक रंजू मोती का माला बेचते हुए आसनबोना गांव पहुंच गया था. गांव के कुछ लोगों ने बच्चा चोर होने की अफवाह फैला दी. अफवाह फैलाने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और रंजू को बंधक बनाकर मारपीट करने लगे. मारपीट से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव को छुपाने के लिए गांव के बाहर घने जंगल में मृतक का हाथ-पैर बांध कर दफना दिया.

इसे भी पढ़ें

सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिये झारखंड सरकार करेगी सहयोग, देगी इतने लाख रूपये का बीमा

झारखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जहां रोजाना 100 से अधिक ट्रेनों का होता है आवागमन

Samvidhan Bachao Rally: रांची में मोदी सरकार पर बरसे खरगे, पूछा- आतंकी हमले की आशंका थी, तो अलर्ट क्यों नहीं किया?

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel