बरहेट, नागराज साहा : सिदो कान्हू जयंती पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन संग भोगनाडीह पहुंचे. जिला प्रशासन ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. सीएम और पत्नी कल्पना सोरेन ने भोगनाडीह के सिदो कान्हू पार्क में वीर सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. चांद-भैरव और फूलों-झानो की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया.
सीएम ने सिदो कान्हू के वंशजों से की मुलाकात
सिदो-कान्हू पार्क में माल्यार्पण करने के बाद सीएम क्रांति स्थल पंचकठिया पहुंचे. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम ने सिदो कान्हू के वंशजों से मुलाकात की. भोगनाडीह में आज विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
तारा मरांडी ने थामा झामुमो का दामन
भोगनाडीह में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तारा मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थामा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो का पट्टा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. मरांडी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना त्याग पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने भाजपा छोड़ने का कारण व्यक्तिगत और वैचारिक मतभेद बताया.
इसे भी पढ़ें
आधा झारखंड नहीं जनता सिदो-कान्हू से जुड़े ये रोचक तथ्य, केवल एक भाई से बढ़ा वंश
झारखंड में दोस्त के साथ घूमने निकले युवक की हत्या, आक्रोशितों ने की सड़क जाम
हजारीबाग में गजराज का आतंक, पहले वृद्ध महिला को उतारा मौत के घाट फिर फसलों को रौंदा