22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन के पास 2 डायमंड नेकलेस, इटैलियन चेन, 28372367 रुपए की चल अचल संपत्ति के हैं मालिक

Hemant Soren Net Worth: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2.84 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास 2 डायमंड नेकलेस हैं. इटैलियन चेन भी है.

Hemant Soren Net Worth|Jharkhand Legislative Assembly Election 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2,83,72,367 (2 करोड़ 83 लाख 72 हजार 367) रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास 2 डायमंड नेकलेस (हीरे के हार), एक इटैलियन चेन और एक राइफल है. हेमंत सोरेन ने निर्वाचन आयोग को एक शपथ पत्र देकर यह जानकारी दी है.

20.65 लाख में खरीदी गई प्रॉपर्टी की कीमत 1.93 करोड़ हुई

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बरहेट विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले हेमंत सोरेन ने यह भी बताया है कि वर्ष 2006 से 2008 के बीच उन्होंने 20,64,875 रुपए में 23 प्रॉपर्टी खरीदी थी. आज इसका बाजार मूल्य 1,92,77,697 रुपए है. ये सभी प्रॉपर्टी धनबाद जिले के गोविंदपुर, बोकारो जिले के जारीडीह और राजधानी रांची के अनगड़ा में हैं. हेमंत सोरेन ने अनगड़ा की जमीन लीज पर ले रखी है.

हेमंत सोरेन ने एसबीआई रांची में खोल रखे हैं 2 अकाउंट

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रांची में उनका एक अकाउंट है, जिसमें कुल 72,33,996.25 रुपए जमा हैं. हेमंत सोरेन के एसबीआई रांची के एक अन्य अकाउंट में 1,94,680.28 रुपए जमा हैं. पिछले 5 साल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सालाना कमाई करीब 3 गुणा बढ़ी है. वर्ष 2019-20 में उनकी सालाना कमाई 8,08,310 रुपए, वर्ष 2020-21 में 16,84,990 रुपए, वर्ष 2021-22 में 28,01,110 रुपए, वर्ष 2022-23 में 28,27,040 रुपए और वर्ष 2023-24 में 22,73,330 रुपए थी.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हेमंत सोरेन के पास मात्र 45,000 रुपए नकद

हेमंत सोरेन के पास नकद मात्र 45,000 रुपए हैं. उनके पास एक राइफल भी है, जिसका मूल्य 55,000 रुपए है. हेमंत सोरेन के पास एक कार है. इस कार को उन्होंने वर्ष 2008 में खरीदा था. आज के समय में इस कार की कीमत 60,000 रुपए है. उनके बैंक अकाउंट में कुल 74,28,676.53 रुपए जमा हैं. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के बैंक में 81,31,348.70 रुपए जमा हैं. दोनों बेटों के अकाउंट में 1.48-1.48 लाख रुपए जमा हैं.

हेमंत सोरेन की पत्नी के कितने बैंक अकाउंट?

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के 5 बैंक अकाउंट हैं. रांची में इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट हैं. आईसीआईसीआई बैंक में उन्होंने 2 फिक्स्ड डिपॉजिट कर रखे हैं. दोनों एफडी का मूल्य 15,02,500-15,02,500 रुपए है.

पिछले 10 साल में हेमंत सोरेन की सालाना कमाई

वित्तीय वर्षसालाना आय
2023-2422,73,330 रुपए
2022-2328,27,040 रुपए
2021-2228,01,110 रुपए
2020-2116,84,990 रुपए
2019-2008,08,310 रुपए
2018-1913,37,190 रुपए
2017-1812,35,790 रुपए
2016-1709,04,190 रुपए
2015-1609,52,810 रुपए
2014-1508,17,550 रुपए
स्रोत : हेमंत सोरेन का शपथ पत्र

Also Read

Kalpana Soren Nomination: कल्पना सोरेन ने विधानसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन, कहा- फिर जीतेंगे गांडेय

Jharkhand Assembly Election 2024: दिनेश मरांडी की नाराजगी ने बढ़ायी हेमंत की टेंशन, जनिए क्या होगा अगला कदम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel