Illegal Mining in Sahibganj: साहिबगंज जिले के बोरियो अंचल के बिंदेरी बंदरकोला में आदिम जनजाति की 20 एकड़ जमीन पर अवैध खनन का खुलासा करने वाले बोरियो प्रखंड के उप-प्रमुख कैलाश प्रसाद ने पत्थर माफिया से अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. कैलाश प्रसाद ने अपने पत्र में लिखा है कि बोरियो अंचल के बिंदेरी बंदरकोला में अवैध रूप से पत्थर खनन हो रहा है. प्रशासन की मिलीभगत से अब तक राज्य सरकार को करीब 200 करोड़ के राजस्व की हानि हो चुकी है. पत्थर खनन क्षेत्र के पास आवासीय विद्यालय है, जिसमें पढ़ने वाली छात्राओं का जीवन दूभर हो गया है.
‘प्रदूषण से बीमार पड़ सकती हैं आवासीय स्कूल की बच्चियां’
उप-प्रमुख कैलाश प्रसाद ने कहा है कि पत्थर खनन की वजह से हो रहे प्रदूषण की चपेट में आने से स्कूल में पढ़ रही बेटियां गंभीर बीमारी का शिकार हो सकतीं हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले को साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी के समक्ष उठाया है. एक पत्र लिखकर अवैध खनन की जांच करने और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उपायुक्त और राज्य के वरीय पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गयी है.
कैलाश बोले- पत्थर माफिया के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई
बोरियो के उप-प्रमुख ने प्रधानमंत्री को बताया है कि उन्होंने झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज के उपायुक्त ने दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया. दोनों पदाधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में माना कि बिंदेरी बंदरकोला के कुछ क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है. इसका नक्शा भी जांच रिपोर्ट के साथ समर्पित किया गया है, लेकिन कौन लोग अवैध खनन कर रहे हैं, इस संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं लिखा है, जिसकी वजह से पत्थर माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पत्थर माफिया मेरी हत्या करवा देंगे – कैलाश प्रसाद
कैलाश प्रसाद ने पीएम को लिखा है कि अगर अवैध खनन करने वाले सत्यनाथ साह, पता गोदाय साह के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो पत्थर माफिया अपने गुर्गों से उनकी (कैलाश प्रसाद की) हत्या करवा देगा. उन्होंने यह भी कहा है कि तमाम शिकायतों और जांच रिपोर्ट में अवैध रूप से खनन की पुष्टि होने के बावजूद झारखंड राज्य की संपत्ति की खुलेआम लूट जारी है. इस पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें
साहिबगंज के बोरियो में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, शिकायत करने वाले को जान से मारने की धमकी
कोल्हान में भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर ‘लाल निशान’ के पार
शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए रातू रोड दुर्गा मंदिर में झामुमो की ओर से हवन-पूजन
Jharkhand Monsoon: झारखंड में मानसून की बारिश ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड