23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्योहारी सीजन में रेलवे ने दी संताल परगना को सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी

रेलवे ने संताल परगना को त्योहार के सीजन में बड़ी सौगात दी है. रेल मंत्री ने साहिबगंज-हावड़ा इंटर सिटी एक्सप्रेस औऱ अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दुर्गा पूजा के दौरान रेलवे ने संताल परगना को बड़ी सौगात दी है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस और साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Whatsapp Image 2024 10 10 At 5.42.51 Pm
त्योहारी सीजन में रेलवे ने दी संताल परगना को सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी 4

साहिबगंज रेलवे स्टेशन में हुआ कार्यक्रम

साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार को दोपहर 2 बजे मालदा रेल मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिल्ली से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे तो वहीं साहिबगंज स्टेशन पर मौजूद राजमहल विधायक अनंत ओझा ने हरी झंडी दिखाकर अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव व साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम मे राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, डीएमई एचपी तिवारी के मुख्य रूप से मौजूद थे.

Whatsapp Image 2024 10 10 At 5.42.52 Pm 1
त्योहारी सीजन में रेलवे ने दी संताल परगना को सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी 5

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रेल मंत्री और निशिकांत दुबे

कार्यक्रम के तहत दिल्ली से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व सांसद निशिकांत दुबे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े थे. पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व सांसद निशिकांत दुबे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एवं साहिबगंज से विधायक अनंत ओझा व डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर 20501 डाउन तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को दोपहर 1:58 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उसके ठीक डेढ़ घंटे के बाद 3:19 बजे साहिबगंज से हावड़ा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना किया गया. मौके पर कार्यक्रम में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता,डीएमई एचपी तिवारी सहित साहिबगंज नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

Also Read: दिवाली-छठ से पहले रेलवे की बड़ी सौगात, अब दिल्ली के लिए खुली नई ट्रेन, निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी ने दिखाई हरी झंडी

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel