26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jewellery Shop Loot Case: ज्वेलरी शॉप लूटकांड में 3 गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद

Rajmahal Jewellery Shop Loot Case: राजमहल के कल्याणचक बाजार स्थित न्यू दीपक ज्वेलर्स दुकान लूटकांड का खुलासा हो गया है. घटना में इस्तेमाल की गयी 2 बाइक बरामद कर ली गयी है. 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में तालझारी थाना क्षेत्र के बांसकोला निवासी राजेश मंडल, जिरवा बड़ी थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी सुबोध मंडल एवं चानन निवासी सागर मंडल शामिल हैं.

Rajmahal Jewellery Shop Loot Case| राजमहल (साहिबंगज), दीप सिंह : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक बाजार स्थित न्यू दीपक ज्वेलर्स दुकान में 4 जून को हुए लूट कांड मामले का राजमहल पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना में इस्तेमाल की गयी 2 बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने अपराध में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कल्याणचक बाजार में ज्वेलरी शॉप लूटकांड का खुलासा

शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने कहा कि कल्याणचक बाजार की ज्वेलरी शॉप में हुए लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है. घटना में शामिल तालझारी थाना क्षेत्र के बांसकोला निवासी राजेश मंडल, जिरवा बड़ी थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी सुबोध मंडल एवं चानन निवासी सागर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है.

Rajmahal Jewellery Shop Loot Case News
लूट में इस्तेमाल बाइक को पुलिस ने किया बरामद. फोटो : प्रभात खबर

बिना नंबर प्लेट की 2 बाइक बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की भी पहचान हो चुकी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. घटना में प्रयुक्त 2 बाइक (सफेद अपाची एवं कला पल्सर) को भी बरामद कर लिया गया है. दोनों ही बाइक पर नंबर प्लेट नहीं है. घटना में शामिल अपराधियों की ही बाइक है. पीड़ित दुकानदार अजीत शर्मा के बयान पर थाना कांड संख्या 174/ 25 बीएनएस की धारा एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छापेमारी दल में ये पुलिसवाले थे शामिल

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी, एसआई विक्रम कुमार, विकास सेठ, अनीश कुमार पांडे व तकनीकी शाखा के लोग शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

Aaj Ka Mausam: राहत का दौर खत्म, अब आग उगलेगा सूरज, गर्मी झेलने के लिए रहें तैयार, कैसा रहेगा आज का मौसम?

LPG Price Today: 7 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें

बिरसा मुंडा के आंदोलन में डोंबारी में शहीद हुईं थीं ये 3 आदिवासी वीरांगनाएं

Kal Ka Mausam: बढ़ रहा है तापमान, गर्मी होगी प्रचंड, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

झारखंड को मिला देश की बेस्ट नेत्र सोसाइटी का सम्मान, रांची में मना जश्न

Nowcast Weather Warning: अगले 3 घंटे में झारखंड के इन 6 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी वर्षा, IMD का अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel