Rajmahal Jewellery Shop Loot Case| राजमहल (साहिबंगज), दीप सिंह : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक बाजार स्थित न्यू दीपक ज्वेलर्स दुकान में 4 जून को हुए लूट कांड मामले का राजमहल पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना में इस्तेमाल की गयी 2 बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने अपराध में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कल्याणचक बाजार में ज्वेलरी शॉप लूटकांड का खुलासा
शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने कहा कि कल्याणचक बाजार की ज्वेलरी शॉप में हुए लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है. घटना में शामिल तालझारी थाना क्षेत्र के बांसकोला निवासी राजेश मंडल, जिरवा बड़ी थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी सुबोध मंडल एवं चानन निवासी सागर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है.

बिना नंबर प्लेट की 2 बाइक बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की भी पहचान हो चुकी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. घटना में प्रयुक्त 2 बाइक (सफेद अपाची एवं कला पल्सर) को भी बरामद कर लिया गया है. दोनों ही बाइक पर नंबर प्लेट नहीं है. घटना में शामिल अपराधियों की ही बाइक है. पीड़ित दुकानदार अजीत शर्मा के बयान पर थाना कांड संख्या 174/ 25 बीएनएस की धारा एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छापेमारी दल में ये पुलिसवाले थे शामिल
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी, एसआई विक्रम कुमार, विकास सेठ, अनीश कुमार पांडे व तकनीकी शाखा के लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
LPG Price Today: 7 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें
बिरसा मुंडा के आंदोलन में डोंबारी में शहीद हुईं थीं ये 3 आदिवासी वीरांगनाएं
Kal Ka Mausam: बढ़ रहा है तापमान, गर्मी होगी प्रचंड, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
झारखंड को मिला देश की बेस्ट नेत्र सोसाइटी का सम्मान, रांची में मना जश्न