सरायकेला, प्रताप मिश्रा : सरायकेला जिले के कांड्रा के न्युमंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जितेंद्र महतो (22),राजीव कुमार झा (25) और शुभम कलांदी (26) शामिल है. तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
8 मई को अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने बताया कि 8 मई की रात 8:45 बजे बिना नंबर प्लेट के स्पलेंडर बाइक पर सवार अपराधियों ने व्यवसायी चितरंजन मंडल पर गोली चलायी थी, जिससे चितरंजन मंडल घायल हो गये थे. मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा एसआईटी गठीत की गयी और इसमें शामिल तीन अपराधीयों को गिरफ्तार किया गया.
रंगदारी के कारण व्यवसायी को मारी थी गोली
एसडीपीओ ने बताया कि गोली मारने की घटना रंगदारी के कारण हुई है. इसके अलावा लोगों में भय लाने के लिए अपराधियों द्वारा एक गिरोह बनाया जा रहा है जिसमें और अन्य अपराधी भी शामिल हैं. इन अपराधियों में एक मास्टरमाइंड भी है. पुलिस ने उसकी पहचान कर लीं है. वह वर्ष 2023 में जेल जा चुका है. लोगों में भय का माहौल बनाने के लिए अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस उनके मंसूबों पर पानी फेर देगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
एसडीपीओ के नेतृत्व में हुआ एसआईटी का गठन
एसडीपीओ संवैया ने बताया कि मेरे ही नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. टीम द्वारा मानवीय सबूत और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापामारी करते हुए इसमें शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और 7.65 बोर का 8 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है.
एसआईटी में ये थे शामिल
गठित टीम में कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू,नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमारतिवारी ,कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार,चौक थाना प्रभारी बजरंग महती,कांड्रा थाना के पुअनि रामदयाल उरांव,आदित्यपुर थाना के पुअनि धीर रंजन कुमार,विपुल शुक्ला एवं राहुल कुमार सिंह, सरायकेला थाना के पुअनि रामरेखा पासवान,कपाली ओपी के पुअनि कौशल कुमार,कांड्रा थाना के सअनि दीपनारायण सिंह,कांड्रा थाना के आरक्षी पिंटू कुमार एवं कपाली ओपी के आरक्षी अशोक यादव शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
गुमला में चार अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, तीन घायल
ED ने किया बड़ा खुलासा, इस तरह फर्जी दस्तावेज से हुई 103 एकड़ वन भूमि की खरीद-बिक्री