Crime News| शचींद्र दाश: सरायकेला-खरसावां जिले के कोलाबिरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया से आज शुक्रवार को पैसे निकाल कर घर जा रही महिला से अपराधियों ने 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली. घटना दोपहर करीब 11:30 बजे कोलाबिरा ओपी से महज कुछ दूरी पर घटी है. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.
घात लगाये बैठे थे अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार कोलाबिरा की रहने वाली विपुला महतो आवास योजना के तहत मिलें 50 हजार रुपये बैंक से निकालकर घर जा रही थी. इसी दौरान लाबिरा ओपी के पीछे दुर्गा मंदिर के पास पहले से बाइक पर खड़े युवकों ने महिला से पैसे छीनें और फरार हो गये. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें
लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 30 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
एमएस धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कूल अंदाज में मछली पकड़ते नजर आये माही