25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला में आधी रात को सो रही पत्नी को साबल से मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

Crime News Seraikela: परिजनों ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. रात लगभग 2 बजे के आसपास चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उठे, तो देखा की खटिया पर फूलमनी अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी और खून बह रहा था. उसे उठाने का प्रयास किया गया, तो उसकी मौत हो चुकी थी. घटना से परिजन सकते में थे. सुबह घटना की सूचना आसपास भी फैल गयी.

Crime News Seraikela| सरायकेला, प्रताप मिश्रा/सुरेंद्र मार्डी : सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंर्तगत मुरुमडीह गांव के माझी टोला निवासी सीताराम मार्डी ने अपनी पत्नी फूलमनी मार्डी (28) पर साबल से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. राजनगर थाना से महज 2 किमी की दूरी पर यह घटना हुई है. पुलिस ने आरोपी सीताराम को गिरफ्तार कर लिया है.

आधी रात को पत्नी पर किया हमला

प्रतिदिन की तरह परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये. देर रात पति सीताराम मार्डी उठा और सो रही अपनी पत्नी फूलमनी मार्डी के सिर पर लोहे का साबल से सिर पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना सोमवार सुबह पुलिस को मिली, तो थाना प्रभारी चंचल कुमार पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेने के बाद आरोपी सीताराम मार्डी को गिरफ्तार कर लिया. सीताराम से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का साबल बरामद कर लिया है.

चिल्लाने की आवाज सुनकर उठे परिजन

परिजनों ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. रात लगभग 2 बजे के आसपास चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उठे, तो देखा की खटिया पर फूलमनी अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी और खून बह रहा था. उसे उठाने का प्रयास किया गया, तो उसकी मौत हो चुकी थी. घटना से परिजन सकते में थे. सुबह घटना की सूचना आसपास भी फैल गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चार वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह

आरोपी सीताराम मार्डी पश्चिम बंगाल के डेबरा गांव में 4 वर्ष पहले फूलमनी के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे. 4 साल बाद भी कोई संतान नहीं था. परिजनों ने बताया कि आरोपी सीताराम की कुछ दिनों से दिमागी हालत सही नहीं थी. घटना के बाद इसकी सूचना फूलमनी के मायके वालों को दी गयी. पुलिस उसके मायके वालों के आने का इंतजार कर रही है.

इसे भी पढ़ें

खतरे में थी पटना से रांची आ रहे 175 यात्रियों की जान, आसमान में विमान से टकराया पक्षी

Palamu News: 2 हाईवा जलाने के मामले में 5 गिरफ्तार, 2 हथियार और कारतूस बरामद

Giridih News: निमियांघाट में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 3 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार

JEE Advanced में धनबाद के 50 छात्रों का शानदार प्रदर्शन, अभिनित पांडेय को 101वीं रैंक

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel