28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 साल बाद भी अधूरा है आमदा के 500 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य, करोड़ों की राशि हो चुकी है खर्च

Jharkhand News: आमदा में 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य आज 13 साल बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है. 13 सालों में अब तक केवल भवन का स्ट्रक्चर ही खड़ा हुआ है.तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने 12 नवंबर 2011 में 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया था.

Jharkhand News| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: खरसावां जिले के आमदा में 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य आज 13 साल बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है. 13 सालों में अब तक केवल भवन का स्ट्रक्चर ही खड़ा हुआ है. अस्पताल का निर्माण डूंगरीनूमा टीला में किया जा रहा है. इस कारण भी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू करने में देरी हुई. तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने 12 नवंबर 2011 में 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया था.

अस्पताल निर्माण के लिए 153.96 करोड़ की राशि हुई थी स्वीकृत

जानकारी के अनुसार, 25 फरवरी 2011 में मंत्री परिषद की बैठक में खरसावां के आमदा में 500 बेड वाले अस्पताल के निर्माण के लिए कुल 153.96 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी. इसके लिए नयी दिल्ली की एनबीसीसी लिमिटेड के साथ इकरारनामा किया गया. स्वीकृत राशि में से अधिकांश राशि की निकासी कर ली गयी है. एकरारनामा के अनुसार अस्पताल का निर्माण कार्य 26 फरवरी 2014 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन अब भी अधूरा पड़ा हुआ है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

करोड़ों खर्च होने के बाद अतिरिक्त राशि की दरकार

अस्पताल भवन का निर्माण कार्य विगत दो सालों से भी अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है. इसी बीच झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य को पूरा करने के साथ-साथ अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए 353.04 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार कर सरकार के पास भेजा गया है. यह मूल स्वीकृत प्राक्कलन राशि 153.96 करोड़ से काफी अधिक है. सरकार के स्तर पर पुनरीक्षित प्राक्कलन की समीक्षा की जा रही है.

कई बार विधानसभा में उठ चुका है मामला

इस 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा कराने के प्रति स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी काफी मुखर रहे है. उन्होंने विगत एक दशक से लगातार इस मामले को विस में उठाया है. विगत बजट सत्र में भी विधायक ने इस मामले को विस उठाते हुए सरकार से जल्द से जल्द अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का आग्रह किया था. इस पर सरकार की ओर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सदन में ही योजना स्थल का निरीक्षण करते हुए दो माह के भीतर इस पर आवश्यक निर्णय लेने का आश्वसन दिया था.

25 एकड़ में फैला है अस्पताल कैंपस

भविष्य में इस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में उत्क्रमित करने की योजना थी. लेकिन, यह योजना पूरी नहीं हो पायी है. खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन अस्पताल का कैंपस करीब 25 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. निर्माणाधीन हॉस्पिटल भवन में क्लीनीकल ब्लॉक व ओपीडी 8-8 फ्लोर का है. वार्ड बिल्डिंग में 11 फ्लोर बनाया जा रहा है. 1.25 लाख वर्गफीट में पूरा बिल्डिंग बनाया जा रहा है. अब तो पिछले दो वर्षों से निर्माण कार्य ठप रहने के कारण भवन के सामाग्री भी खराब होने लगे है.

इसे भी पढ़ें

Om Birla Jharkhand Visit: रांची पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान, श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं का होगा मुफ्त इलाज, अलर्ट मोड पर रहेगा स्वास्थ्य विभाग

पोस्टमार्टम के बाद घर भी नहीं लाया गया शव, टाटा स्टील के अधिकारी समेत पूरे परिवार का हुआ अंतिम संस्कार

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel