Jharkhand News | खरसावां, शचींद्र कुमार दाश: जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा आज सोमवार की सुबह प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण करने पहुंचे डीइओ ने कार्यालय में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता देखी. सुबह 10:45 बजे तक कार्यालय बंद था. कार्यालय के बाहर ताला लटका था और कोई भी पदाधिकारी या कर्मी भी वहां उपस्थित नहीं थे.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होगी कठोर कार्रवाई – डीइओ
कर्मियों की यह लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डीइओ कैलाश मिश्रा ने बीईईओ (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) सहित समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शासकीय कार्य प्रणाली में अनुशासन, समयपालन एवं उत्तरदायित्व की भावना अत्यंत आवश्यक है और किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कार्यालय संचालन की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने और इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें
वज्रपात का येलो अलर्ट! अगले 3 घंटे में रांची समेत कई जिलों में होने वाली है भारी बारिश
Khunti News: तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, गांव में मची चीख-पुकार