26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Politics: सरायकेला में गरजे कोल्हान टाईगर चंपाई सोरेन- ये जनसैलाब परिवर्तन की दहाड़ है

Jharkhand Politics: झारखंड में बदले राजनीतिक हालात के बीच चंपाई सोरेन ने सरायकेला में कहा कि ये जनसैलाब परिवर्तन की दहाड़ है. काफिले में सैकड़ों वाहन थे.

Jharkhand Politics|सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद चंपाई सोरेन पहली बार अपने अपने गृह जिला सरायकेला-खरसावां पहुंचे, तो उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. जगह-जगह पूर्व सीएम का कार्यकर्ताओं और आम लोगों ढोल-नगाड़ा के साथ पारंपरिक आदिवासी रीती-रिवाज से स्वागत किया.

अभूतपूर्व स्वागत से चंपाई सोरेन अभिभूत

इस स्वागत से अभिभूत पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने समर्थकों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. जनहित के मुद्दों को उठायेंगे और जनता के साथ आगे बढ़ेंगे. स्वागत में उमड़ी भीड़ को देख चंपाई सोरेन ने कहा कि यह यह जनसैलाब झारखंड में सत्ता परिवर्तन की लहर है. परिवर्तन की दहाड़ है.

चंपाई सोरेन जिंदाबाद, जय झारखंड, जय श्रीराम के लगे नारे

चंपाई सोरेन के स्वागत के लिए आए लोगों ने चंपाई सोरेन जिंदाबाद, जय झारखंड और जय श्रीराम के नारे लगाए. कोल्हान टाईगर के स्वागत में जमकर आतिशबाजी भी हुई. कांड्रा टोल प्लाजा से ही समर्थकों, भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करना शुरू कर दिया. सैकड़ों दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ चंपाई सोरेन अपने गांव जिलिंगगोड़ा पहुंचे.

चंपाई सोरेन के समर्थकों में दिख रहा जबर्दस्त उत्साह

ढोल- नगाड़े और आतिशबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला गम्हरिया, आदित्यपुर और जमशेदपुर होते हुए पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा की ओर बढ़ा. समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. ढोल-नगाड़े बजाए गए. उनके स्वागत में जमकर आतिशबाजी भी हुई. पैतृक गांव में भी चंपाई सोरेन का भव्य स्वागत हुआ. उनके समर्थक दोपहर से ही उनके गांव में डटे थे. समर्थकों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है.

Also Read

चंपाई सोरेन के बाद अब लोबिन हेम्ब्रम भी BJP में शामिल, बोले- JMM नहीं, नेता से नाराजगी

Jharkhand Politics: मुझे साथी मिल गया, भाजपा में शामिल होने से पहले बोले चंपाई सोरेन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel