25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या की घटनाओं से ग्राम प्रधान भयभीत, सीएम से की जीवन बीमा कराने की मांग

Kharsawan News : खरसावां प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधान महासभा बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान अंचल अधिकारी ने मुख्यमंत्री के नाम ग्राम प्रधान, मुंडा मानकी आदि की सुरक्षा को लेकर उचित पहल करने का मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में मांग की गयी कि सभी ग्राम प्रधान/मुंडा-मानकी का जीवन बीमा कराया जायें

खरसावां, शचींद्र कुमार दाश : खरसावां प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधान महासभा, अंचल समिति खरसावां की मासिक बैठक प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत होने से पूर्व बासाहातु ग्राम के मुंडा मंजीत हाईबुरु की हत्या पर दुःख जताते हुए आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान अंचल अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ग्राम प्रधान, मुंडा मानकी आदि की सुरक्षा को लेकर उचित पहल करने का मांग पत्र सौंपा गया.

लगातार ग्राम-प्रधान की हत्या के मामले आ रहे सामने

मांग पत्र में कहा गया कि ग्राम-प्रधान, मुंडा-मानकी आदि ग्राम में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के अगुवा होते हैं. हम सभी सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारंपरिक रीति रिवाजों के सरंक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन बहुत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि विगत कई दिनों में हमने अपने कई ग्राम-प्रधान साथियों को असमय ही खो दिया है. राज्यभर में अपराधियों द्वारा कई जिलों के ग्राम-प्रधान साथियों की हत्या का मामला सामने आया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

हत्या की घटनाओं से ग्राम प्रधान भयभीत

मांग पत्र में बताया गया कि, हम सभी सरकार के साथ तालमेल कर सरकारी कार्यों का निर्वहन सही ढंग से करते हैं एवं गलत कार्यों पर अंकुश लगाते हैं. ऐसी परिस्थितियों में कुछ असामाजिक लोग अपनी मनमानी में असफल होने पर ग्राम प्रधानों पर जानलेवा हमला या हत्या कर देते हैं. हमें अपने मौजा में रहकर ही सभी कार्यों का निष्पादन करना पड़ता है, दिन-रात ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर सजग रहना पड़ता है पर विगत कई दिनों में ग्राम प्रधानों के साथ हुई ऐसी घटना से हम सभी चिंतित एवं भयभीत हैं.

ग्राम प्रधान का जीवन बीमा कराने की मांग

मांग पत्र में मांग की गयी कि सभी ग्राम प्रधान/मुंडा-मानकी का जीवन बीमा कराया जायें एवं किसी ग्राम-प्रधान की हत्या होने पर उनके आश्रितों को 20 लाख रुपये तक का आर्थिक सहायता दी जायें. बैठक में मुख्य रूप से धनेश्वर रौतिया, राजेंद्र राय, मंगला उरांव, नीलकंठ नायक, लालसिंह हेंब्रम, अनिल कुमार मोहंती, सुरेंद्र पूर्ति, गोपाल हाईबुरु, राजेन करमा, तूफान गोप, बलदेव प्रधान, लिंगेश्वर प्रधान, मंगल सिंह जामुदा एवं अन्य उपस्थित रहें.

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता, नक्सली ठिकानों से रायफल, SLR समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में खरसावां के कार्तिक का कमाल, नेत्रहीनों के लिए बनाया स्मार्ट कैप

Maiya Samman Yojana: लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1-2 दिनों में खटाखट आयेंगे 5000 रुपए! तैयारी लगभग पूरी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel