24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झमाझम बारिश के बीच खरसावां में बीते 72 घंटे से बिजली गुल, अंधेरे में गुजर रही रातें

Power Cut : खरसावां में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच 3 दिनों से लोग अंधेरे में रहने को विवश है. पिछले 72 घंटे में मुश्किल से दो घंटे भी ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं हुई है. सोमवार की रात भी खरसावां के कुछ ही क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की गयी थी, लेकिन उस वक्त भी लो वोल्टेज था.

Power Cut in Kharsawan | शचिंद्र कुमार दास : खरसावां में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने खरसावां में लचर बिजली आपूर्ति की पोल खोल कर रख दी. मंगलवार सुबह से क्षेत्र के अधिकांश गांवों में बिजली गुल है. बीते 3 दिनों से लोग अंधेरे में रहने को विवश है, जिसके कारण उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

72 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित

खरसावां में पिछले 72 घंटे में मुश्किल से दो घंटे भी ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं हुई है. सोमवार की रात भी खरसावां के कुछ ही क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की गयी थी, लेकिन उस वक्त भी लो वोल्टेज था. मंगलवार से ही खरसावां के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित है. मंगलवार और बुधवार की रात पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट रहा. इस कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बिजली विभाग ने बतायी वजह

इस संबंध में बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि मेन लाइन में फॉल्ट होने के कारण बिजली गुल है. लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण बिजली मिस्त्रियों को इसी दुरुस्त करने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की मांग की है. खबर लिखे जाने तक खरसावां में बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें

Road Accident : पलामू में हाइवा ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

Khunti News : भारी बारिश का कहर, तोरपा-सिमडेगा रोड पर बना पुल धंसा, बीच में फंसा ट्रक

रांची में केक काटकर मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन, सीएम ने दी शुभकामना

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel