23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : सिमडेगा के कोलेबिरा में लोन दिलाने के नाम पर 11 हजार रुपये की ठगी, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

साइबर क्रिमिनल्स ने सिमडेगा में भी दस्तक दे दी है. लाेन दिलाने के नाम पर क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने झांसे में लेकर अच्छी खासी रकम की ठगी कर रहे हैं. ऐसा की एक मामला कोलेबिरा में आया. लोन दिलाने के नाम पर पीड़ित से 11 हजार रुपये की ठगी कर लिया गया.

सिमडेगा, मो इलियास : सिमडेगा जिला अंतर्गत कोलेबिरा प्रखंड के भंवर पहाड़ निवासी चूड़ामणि सिंह साइबर ठगी के शिकार हो गये. लोन दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने उनसे 11 हजार रुपये ठग लिये. उन्होंने कोलेबिरा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है.

क्या है मामला

इस संबंध में पीड़ित चूड़ामणि सिंह ने बताया कि लोन देने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में यूथ क्रांति नवीन परियोजना पंपलेट बांटी जा रही है तथा और लोन देने की बात कही जा रही है. पंपलेट में दिये गये मोबाइल नंबर 9113717967 पर संपर्क किया, तो कहा गया कि लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड एवं बैंक डिटेल देना होगा.

पीड़ित ने दिया आधार कार्ड और बैंक पासबुक डिटेल्स

पीड़ित चूड़ामणि सिंह ने साइबर ठगों को अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक डिटेल भेज दिया. बैंक डिटेल एवं आधार कार्ड मिलने के बाद साइबर ठगों द्वारा चूड़ामणि सिंह को फोन के माध्यम पर लोन रजिस्ट्रेशन के नाम पर 11 हजार की मांग की गयी. वह ठगों के झांसे में आ गये और दिये गये अकाउंट नंबर में 11 हजार रुपये डाल दिये. इसके बाद लोन की राशि नहीं मिलने पर खुद को ठगे जाने का एहसास हुआ.

Also Read: झारखंड : गिरिडीह के जमुआ में 5 करोड़ लूट मामले में करीब 3.25 करोड़ रुपये बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

साइबर ठगों से बचने की अपील

इसके बाद ठग द्वारा दिये गये मोबाइल फोन पर कई बार फोन किया गया, लेकिन मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की. इधर, कोलेबिरा पुलिस ने प्रखंड वासियों से अपील किया है कि अगर उनके मोबाइल पर किसी प्रकार का लोन देने, गाड़ी देने और लॉटरी मिलने की खबर आती है, तो उससे सतर्क रहें. साइबर ठगों के चंगुल में नहीं फंसे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel