23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा : घोचो टोली की टीम ने नूर स्पोटिंग को 3-0 से शिकस्त देकर जीता फुटबॉल टूर्नामेंट

सिमडेगा में छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मुकाबले में घोचो टोली की टीम ने नूर स्पोटिंग को 3-0 से शिकस्त देकर विजेता बना. इस मौके पर पाकरटाड़ की जिप सदस्य जोसीमा खाखा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा के प्रयास से खेल के क्षेत्र में जिला तेजी से आगे बढ़ रहा है.

सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार चर्च परिसर में चल रहे यूथ क्लब की ओर से छह दिवसीय ट्रिपल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. मुख्य अतिथि पाकरटाड़ की जिप सदस्य जोसीमा खाखा सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस दौरान घोचो टोली की युवतियों ने शानदार स्वागत एवं अन्य नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए घोचो टोली की टीम ने नूर स्पोटिंग को 3-0 से शिकस्त देकर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया.

किंगफिशर तीसरे और खिजरी की टीम चौथे स्थान पर

इससे पूर्व तीसरे और चौथे स्थान के लिए भी मैच खेला गया. जिसमें किंगफिशर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में खिजरी को 2-1 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, खिजरी की टीम को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. किंगफिशर की ओर से महेंद्र ग्वाला ने दो गोल किए. फाइनल मुकाबला देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

3-0 से जीती घोचो टोली की टीम

फाइनल मुकाबला घोचो टोली और नूर स्पॉटिंग के बीच हुआ. रोमांचक मैच में घोचो टोली की टीम की ओर से पहले हाफ में ही अर्पण टोपनो ने एक गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अमित बड़ाईक ने दर्शनीय मैदानी गोल किया. वहीं अर्पण केरकेट्टा ने शानदार मैदानी गोल कर टीम को 3-0 से जीता जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मैन ऑफ द मैच अर्पण टोपनो, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सागर बाड़ा, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार मो इरफान को दिया गया.

Also Read: बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी अनुसूचित एसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को दिया टास्क, बोले- कमल खिलाने का ले संकल्प

विधायक भूषण बाड़ा के प्रयास से खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा सिमडेगा: जोसिमा

इस मौके पर मुख्य अतिथि पाकरटांड़ की जिप सदस्य जोसीमा खाखा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा के प्रयास से जिला खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में जिला निश्चित रूप से खेल के क्षेत्र में देश का अग्रणी जिला बनेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने सिर्फ हाथी उड़ाने का काम किया. लेकिन, महागठबंधन की सरकार ने नई खेल नीति बनायी है. सरकार द्वारा बनायी गई खेल नीति राज्य के खिलाड़ियों, कोच तथा प्रशिक्षकों के लिए समर्पित है. राज्य सरकार द्वारा बनायी गई नई स्पोर्ट्स पॉलिसी खिलाड़ियों को बिना रुकावट खेल की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए मदद कर रही है. विधायक भूषण बाड़ा भी खेल के विकास के लिए लगातार काम कर रहे है. विधायक ने जिले में बन रहे स्टेडियमों को और गति देने पर जोर दिया है.

इनकी रही उपस्थिति

इधर, विजेता टीम को पाकरटांड़ की जीप सदस्य जोसीमा खाखा ने ट्रॉफी, मेडल और खस्सी देकर सम्मानित किया. वहीं उपविजेता रही नूर स्पोर्टिंग क्लब को भी मेडल, ट्रॉफी और खस्सी दिया गया. तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले किंगफिशर को भी खस्सी और ट्रॉफी प्रदान किया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सिलबिना लकड़ा, पेरिस चेयरमैन रेंभ पीटर खाखा, सुशील बाड़ा, पवन लकड़ा, प्रचारक नोवेल मिंज, गोविंदा महतो, ओलिवर अलड़ा, जोहन लकड़ा, मधुखानी लकड़ा के अलावे अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य अर्पण खाखा, प्रशांत लकड़ा, रोहित लकड़ा, विभव लकड़ा, दानियल मिंज, सोनल अकड़ा, उत्तम लकड़ा, नवीन मिंज, गुलशन, अर्पण, अंकुर के अलावे अन्य लोगों ने भी सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel