22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फूट-फूटकर रो पड़े कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में मांगी माफी

सिमडेगा के नगर भवन में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने 2024 में केंद्र की अनैतिक सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही. इस दौरान मंच पर आते ही कोलकाता कैश मामले में सस्पेंड कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने पार्टी संगठन से माफी मांगते हुए फूट-फूटकर रोने लगे.

सिमडेगा, रविकांत साहू : कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह का काफिला शुक्रवार को सिमडेगा पहुंचा. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 2024 में केंद्र की अनैतिक सरकार को उखाड़ फेंकना है. वहीं, मंच पर आते ही कैश कांड में निलंबित कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी फूट-फूटकर रो पड‍़े. उन्होंने पार्टी संगठन से अपनी गलती पर माफी मांगे. वहीं, निलंबन वापस लेने की मांग की.

केंद्र की अलोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी : अविनाश पांडेय

जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि 2024 में केंद्र की अलोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार को तानाशाह की संज्ञा दी. कहा कि आज देश में कोई सुरक्षित नहीं है. धर्म और संस्कृति भी सुरक्षित नहीं है. राहुल गांधी ने अदाणी से संबंधित सवाल संसद में पूछे, तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. उन्होंने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर यह संदेश देने का काम किया कि जब राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई हो सकती है, तो आप लोगों का क्या होगा इसका सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं.

कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से करे काम

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जय भारत सत्याग्रह आंदोलन की जरूरत केंद्र से तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पड़ी. कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता अभी से पूरी ईमानदारी से पार्टी के लिए काम करें, ताकि 2024 के चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका जाए.

Also Read: कोडरमा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का केंद्र पर निशाना, कहा- गलत नीतियों ने सभी को किया परेशान

ग्रामीण इलाकों में लगेगा 4जी नेटवर्क : डॉ रामेश्वर उरांव

वहीं, झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य में पहले खाद, बीज की किल्लत हमेशा रहती थी, लेकिन हेमंत सरकार बनने के बाद से खाद और बीज खुले बाजार में आराम से किसानों को मिल रहे हैं. कहा कि झारखंड सरकार पांच लाख किसानों का कर्ज माफ कर चुकी है. अन्य किसानों के कर्ज की माफी की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में कार्ड से वंचित 20 लाख लोगों का हरा कार्ड बनाया गया. अब इन लाभुकों को चावल मिलेगा. राज्य के ग्रामीण इलाकों में 2G के कारण ई पॉश मशीन काम नहीं कर रही थी. इसकी शिकायत मिली थी. सरकार ने सिमडेगा के ग्रामीण इलाकों में 4G नेटवर्क की सुविधा और ई पॉश मशीन उपलब्ध कराने की योजना बनायी है, ताकि दुकानदार और लाभुक आसानी से राशन का उठा कर सके.

देश संकट से जूझ रहा

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश संकट की स्थिति से गुजर रहा है. संविधान खतरे में है. एकता, अखंडता और धर्म खतरे में है. मोदी-अदाणी की यारी देश पर भारी पड़ रही है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा पर हमला हो रहा है. संवैधानिक संस्थाएं घुटना टेकने को मजबूर हो गई है. कांग्रेस सच की लड़ाई लड़ रही है. राहुल गांधी अपनी नहीं आप की लड़ाई लड़ रहे हैं.

भाजपा नफरत की राजनीती करती है

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति करती है. जबकि कांग्रेस पार्टी सभी विचारधारा के लोगों को लेकर चलने का काम करती है. कांग्रेस पार्टी सभी की आवाज बनती है. वहीं, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि झारखंड की पूर्व की भाजपा सरकार ने ईसाइयों पर हमला किया है. ईसाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया. हर तरफ से ईसाइयों को दबाने के लिए भाजपा सरकार नियमावली बनायी थी. 2024 में केंद्र से भाजपा की सरकार को हटाकर सच बोलने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार को गद्दी पर बैठाना है.

Also Read: जय भारत सत्याग्रह यात्रा : देवघर पहुंचे अविनाश पांडेय ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- खतरे में है लोकतंत्र

…और फूट-फूटकर रो पड़े विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी

कोलकाता कैश मामले में कांग्रेस पार्टी से निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने मंच से खुलेमन से सभी लोगों के बीच पार्टी संगठन से अपनी गलती पर माफी मांगे. विधायक कोंगाड‍़ी ने कहा कि अनजाने में अगर उनसे किसी प्रकार की गलती अगर हुई है, तो पार्टी उन्हें माफ कर दें. उनके निलंबन को वापस ले लें. माफी मांगने के दौरान विक्सल कोंगाड़ी मंच पर फूट-फूटकर रो पड़े.

आदिवासी नृत्य से अतिथियों का हुआ स्वागत

कार्यक्रम को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया. इससे पूर्व नेताओं ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर एवं महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में परंपरागत आदिवासी नृत्य के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन पाकरटांड़ जिला परिषद सदस्य जोसीमा खाखा ने किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel