4 Children Burnt Alive in Jharkhand| जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभूम), संतोष गुप्ता : झारखंड में 4 बच्चे जिंदा जल गये हैं. ये बच्चे पुआल में खेल रहे थे. घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस ने बताया है कि थाना क्षेत्र के गीतिलिपि गांव में पुआल से घर में आग लग गयी, जिसकी चपेट में आने से भाई-बहन समेत 4 बच्चे जिंदा जल गये. सभी बच्चे पुआल में ही खेल रहे थे. घटना सोमवार 17 मार्च को सुबह 10 बजे के करीब हुई. पुलिस मौके पर पहुंची गयी है. बुरी तरह जल चुके सभी बच्चों के शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सभी बच्चों की उम्र 2 से 5 साल के बीच
जिंदा जले सभी बच्चे अबोध हैं. उनकी उम्र 2 से 5 साल के बीच है. मृतकों में 3 लड़के और एक लड़की है. बच्चों की पहचान अर्जुन चातर के बेटे प्रिंस चातर (5), चंद्रमोहन सिंकू के पुत्र साहिल सिंकू, (5), सुखराम सुंडी की बेटी भूमिका सुंडी (5) और बेटे रोहित सुंडी (2) के रूप में हुई है. ये सभी बच्चे खलिहान में खेल रहे थे. इसी दौरान आग लगी और सभी अबोध बच्चे जिंदा जल गये.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: कौन हैं लेक्स फ्रीडमैन, जिनका पीएम मोदी के साथ एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट आज होगा जारी
सूचना मिलते ही एसडीओ, बीडीओ, सीओ पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सत्यम कुमार, अंचल अधिकारी (सीओ) मनोज मिश्रा,एएसाई अजय सिंह मौके पर पहुंचे. एक साथ 4 मासूमों की मौत की घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है. जिस गांव में घटना हुई है, वह ओडिशा की सीमा से सटा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गांव में लगे पुआल के ढेर पर बच्चे खेल रहे थे. तभी पुआल में आग लग गयी और सभी इसकी चपेट में आ गये.

बच्चों की मदद के लिए कोई आगे क्यों नहीं आया?
पुलिस ने कहा है कि घटना के वक्त वहां कोई ऐसा व्यक्ति मौजूद नहीं था, जो इन मासूमों को बचा लेता. कहा कि पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि पुआल में आग कैसे लगी और बच्चे जब उसकी चपेट में आये, तो उनकी मदद करने के लिए कोई क्यों नहीं आया.
इसे भी पढ़ें
17 मार्च को आपके शहर में क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें चार्ट
Weather Forecast: बदलेगा मौसम का मिजाज, आपके इलाके में कब होगी बारिश, यहां पढ़ें
झारखंड में 2 दिन में सड़क हादसे में 23 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल
Jamshedpur Weather: जमशेदपुर का पारा 40 डिग्री के पार, 19 और 20 मार्च को होगी बारिश