IED Bomb in West Singhbhum Jungle| चाईबासा, भागीरथी महतो : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगलों में जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. इसी दौरान एक बार फिर सुरक्षा बलों के जवानों ने आईईडी बम बरामद किया है. इस बार आईईडी बम छोटानागरा और जराइकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम कुलापाबुरू के आसपास जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने 3 किलो का आईईडी बम लगा रखा था. सुरक्षा बलों ने समय रहते इस बम को बरामद कर लिया.
बम निरोधक दस्ते की मदद से आईईडी को किया नष्ट
सुरक्षा बलों ने उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को नष्ट कर दिया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 4 मार्च 2025 से नक्सलियों के खिलाफ एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराइकेला थाना के सीमावर्ती जंगली-पहाड़ी इलाके में शुरू किया गया. यह अभियान अभी भी जारी है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
जिला पुलिस समेत इतनी इकाइयां हैं एंटी नक्सल ऑपरेशन में
एसपी ने बताया कि एंटी नक्सल ऑपरेशन में चाईबासा जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209 बटालियन और सीआरपीएफ 26, 60, 134, 193 और 197 बटालियन के जवान शामिल हैं. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने रविवार को बताया था कि जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में एक आईईडी बम मिला है. बम टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम जींकीइकीर के पास जंगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगा रखे थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें
10 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें रेट लिस्ट
बिहार जाना हुआ आसान, रांची-जयनगर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, ये है रूट और टाइम-टेबल
SNMMCH में कभी भी ठप हो सकती है पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था
Jharkhand Assembly Uproar: कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर झारखंड विधानसभा में भाजपा का हंगामा