24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंदगांव अंचल कार्यालय में घुसा लंबा सांप, अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल

Snake in Zonal Office : बंदगांव प्रखंड के अंचल कार्यालय के अंदर कुर्सी पर एक लंबा सांप देख अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच चीख-पुकार मच गयी. कार्यालय में सांप देखने के बाद से कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है. अंचल कार्यालय में इससे पहले भी कई बार सांप देखे गये हैं.

बंदगांव, अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के अंचल कार्यालय के अंदर आज सोमवार की सुबह एक सांप देख अफरा-तफरी मच गयी. कार्यालय में सांप देखने के बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है. अंचल कार्यालय में इससे पहले भी कई बार सांप देखे गये हैं.

अक्सर परिसर में दिखते हैं सांप

जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह कार्यालय के अंदर कुर्सी पर एक लंबा सांप देख चीख-पुकार मच गयी. कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय में और आसपास के परिसर में इससे पहले भी कई बार सांप देखे जा चुके हैं. अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कार्यालय में लगातार सांपों के आने की घटनाएं अब चिंता का विषय बन गयी है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि कर्मचारी भय के माहौल में काम करने को मजबूर हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

परिसर की नियमित सफाई और आवश्यक कार्रवाई की मांग

प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुश्री क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने कहा लगातार सांपों के आने से हम सभी काफी भयभीत और परेशान है. हमारी लिए ये खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने संबंधित विभागों से परिसर की नियमित सफाई और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन ने बार्सिलोना में पुराने खदानों के वैज्ञानिक और शैक्षणिक उपयोग के बारे में जाना, आज जायेंगे स्पेन

झारखंड का एक मुस्लिम बहुल गांव जहां किसी भी परिवार में नहीं हैं 2 से अधिक बच्चे, बन चुका है जनसंख्या नियंत्रित गांव

Massive Fire in Giridih: पचंबा के खुशी मार्ट में भीषण आग, मां-बेटी जिंदा जली, Video

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel