21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News: चक्रधरपुर में थाने से कुछ ही दूरी पर चली गोली

Jharkhand Crime News: झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में विधायक सुखराम उरांव के घर से 500 मीटर की दूरी पर गोली चलने से सनसनी फैल गई.

Jharkhand Crime News|चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), रवि शंकर मोहंती : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दिन-दहाड़े गोली चली है. बेहद व्यस्त सड़क पर गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

श्यामरायडीह मोड़ पर हुई घटना

घटना चक्रधरपुर से टोकलो जाने वाले रास्ते श्यामरायडीह गांव में हुई है. श्यामरायडीह मोड़ पर गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी. समाचार लिखे जाने तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि गोली किसने चलाई. यह भी मालूम नहीं हुआ है कि गोली किस पर चलाई गई.

घटनास्थल से गोली का खोखा, बाइक, स्कूटी और चप्पल बरामद

हालांकि, अपराध की इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि श्यामरायडीह मोड़ पर सब कुछ सामान्य था. 11:30 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक की 2 युवकों से किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने गुस्से में आकर अचानक पिस्टल निकाल ली. उसने फायरिंग भी कर दी. गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गयी. हमला करने वाला युवक और हमले में बाल-बाल बचे युवक भी भाग गए.

Jharkhand Crime News Chakradharpur 1
घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची पुलिस की टीम. फोटो : प्रभात खबर

गोली चलने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस वालों ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी. सड़क किनारे पड़ी स्कूटी, बाइक और चप्पल के साथ-साथ पिस्टल से चले कारतूस का खोखा पुलिस ने जब्त किया.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एसडीपीओ और थाना प्रभारी कर रहे जांच

चक्रधरपुर के एसडीपीओ नलिन कुमार मरांडी और थाना प्रभारी राजीव रंजन भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. दोनों मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन मीडिया को कुछ नहीं बताया जा रहा है.

बेहद व्यस्त सड़क है श्यामरायडीह मोड़

श्यामरायडीह मोड़ बेहद व्यस्त सड़क है. यहां लोगों का आना-जाना बना रहता है. आसपास कुछ दुकानें भी हैं. बावजूद इसके, कोई यह नहीं बता पा रहा कि गोली किसने और किस पर चलाई. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. आपसी विवाद, चुनावी रंजिश किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है.

Also Read

Dhanbad News: चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक लाख रुपए जब्त

Chaibasa News : ट्रक से बचने में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित, तीन युवक गंभीर

Jharkhand Trending Video

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel