25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, टोंटो के जंगल में मिला हथियारों का जखीरा

Jharkhand Naxal News: झारखंड में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गयी है. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के द्वारा जंगल में छिपाकर रखा गया हथियारों का जखीरा बरामद किया है. कौन-कौन से हथियार और विस्फोटक मिले हैं, यहां पढ़ें.

Jharkhand Naxal News: झारखंड में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों और पहाड़ों पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही टीम ने टोंटो के जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इसमें केन बम, कार्बाइन और राइफल शामिल हैं. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम लगा रहे थे. सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से विस्फोटकों को नष्ट कर दिया.

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस और सीआरपीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सुरक्षा बलों को यह सफलता उस वक्त मिली, जब पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवान मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल डंप में विस्फोटक (केन बम व डेटोनेटर) और हथियार छिपाकर रखे गये थे.

  • टोंटो में नक्सली डंप ध्वस्त, केन बम, कार्बाइन और राइफल बरामद
  • सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता
  • सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाये थे केन बम
  • बम निरोधक दस्ते की मदद से विस्फोटकों को सुरक्षा बलों ने किया नष्ट

विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट

विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ते की मदद से वहीं पर नष्ट कर दिया गया. नक्सल डंप को भी ध्वस्त कर दिया गया. नक्सली डंप से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

4 साल से गोइलकेरा और टोंटो में चल रहा पुलिस का अभियान

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में पिछले 4 साल से ऑपरेशन चल रहा है. इस दौरान नक्सलियों ने टोंटो के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद छुपाकर रखे हैं. गुप्त सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह टोंटो के वनग्राम हुसिपी के आस-पास सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान जवानों को यह सफलता मिली.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नक्सली डंप से बरामद सामान

  • देसी पिस्तौल : 01
  • देसी कार्बाइन : 02
  • देसी बोल्ट एक्शन राइफल : 01
  • गोली 303-के राउंड : 13
  • गोली 62 एमएम राउंड : 08
  • 62 एसएलआर पिस्टल रड : 01
  • केन बम (करीब 10-10 किलो) : 02
  • डुअल डेटोनेटर ट्यूब : 29 नग (58 नग डेटोनेटर)
  • कॉर्डेक्स वायर बंडल : 05
  • वॉकी-टॉकी : 03
  • नक्सलियों की वर्दी : 06 पीस
  • नक्सलवाद से जुड़े बैनर : 02
  • स्पाइक रॉड : 95 पीस
  • कंटेनर के साथ दैनिक उपयोग के सामान

इसे भी पढ़ें

Weather Today: रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों में पारा गिरा, झारखंड में 2-4 डिग्री तक और घटेगा पारा

साइबर ठगी का सदमा सह न सका झारखंड का किसान, 68 हजार रुपए गंवाने के बाद लगा ली फांसी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel