Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में बुधवार की शाम तेज आंधी-तूफान ने चिड़िया और आसपास के क्षेत्र में खूब तबाही मचायी. देर शाम करीब 8 बजे तेज आंधी और पानी के बीच चिड़िया के बाजार हाता में एक बड़ा पेड़ दो घरों के ऊपर गिर गया. इस हादसे में बाजार हाता निवासी 71 वर्षीय लक्ष्मी खंडाईत, 60 वर्षीय सुलेखा हरिजन, 37 वर्षीय अमर हंस घायल हो गये. तीनों का सिर फट गया. इधर सीमान निवासी 50 वर्षीय राम संडील के घर का टीना उड़ गया, जिसे बचाने के दौरान राम संडील का बायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया.
सड़क पर गिरे दर्जनों पेड़
सभी घायलों को इलाज के लिए चिड़िया के सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर जोरदार हवा से चिड़िया माइंस रोड में दर्जनों की संख्या में पेड़ गिर गये, जिससे माइंस से लौट रहे दर्जनों मजदूर सेल.कर्मी व सेल अधिकारी रास्ते में फंस गये. देर रात सभी को वहां से बाहर निकाला गया और सुरक्षित चिड़िया लाया गया.
इसे भी पढ़ें
Sarvjan Pension Yojana: 2.14 लाख लाभुकों को मिली योजना की राशि, तुरंत चेक करें अपना बैंक अकाउंट
चंपाई सोरेन ने लोबिन हेम्ब्रम से की मुलाकात, इस खास मुद्दे पर हुई बात