Jharkhand Weather News| चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम), भागीरथी महतो: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर में बुधवार को वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. 3 लोग घायल हो गये हैं. घटना तांतनगर ओपी अंतर्गत रुतासाईं गांव में हुई है. वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल तीन अन्य युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान दीपक मुदुइया तथा घायलों की पहचान सावन सवैया, रेगा मुदुइया और सीताराम सवैया के रूप में की गयी है. सभी तांतनगर ओपी क्षेत्र के रुतासाई गांव के रहने वाले हैं.
खेत जोतवा रहे थे सभी युवक, तभी गिरा ठनका
घटना के समय वे सभी लोग ट्रैक्टर से खेत जोतवा रहे थे. बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक मौसम बदलने लगा. हल्की बारिश शुरू हो गयी. इसी दौरान बिजली जोर से कड़की और खेत के पास में ही ठनका गिरा. चारों युवक इसकी चपेट में आ गये.
आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया
सावन सवैया ने बताया कि घटना के बाद कुछ देर बाद होश आने पर घुटने के बल चलते हुए घर की ओर आ रहा था. इस दौरान लोगों ने उसे देखकर जानकारी ली. उसके बाद लोगों ने सभी के परिजनों को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही सभी के परिजन खेत पहुंचे और चारों को उठाकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Jharkhand Weather: डॉक्टर ने दीपक मुदुइया को मृत घोषित किया
सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच करने के बाद दीपक मुदुइया को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल सीताराम को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: झारखंड में 12 से 17 जून तक तेज हवाओं के साथ वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
Ration Card News: झारखंड में राशन कार्ड बनना बंद, 89000 आवेदन पेंडिंग, जरूरतमंद लोग परेशान
Bokaro News: कर्रीखुर्द में सड़क पर चलती बाइक जलकर राख, चालक झुलसा, ऐसे बची जान
झारखंड को 3063 करोड़ की कोडरमा-बरकाकाना मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट की सौगात, देश को होंगे इतने फायदे