26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब 4 जून का है इंतजार, दिल्ली से रांची लौटकर बोलीं कल्पना सोरेन

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘झारखंड झुकेगा नहीं...’ का उद्घोष करने के बाद रांची लौट आईं हैं. अब उनको 4 जून का इंतजार है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा है कि 4 जून को ही पता चलेगा कि बदलाव किस ओर होगा. कल्पना सोरेन सोमवार (1 अप्रैल) को नई दिल्ली से रांची लौटने के बाद पत्रकारों से बात कर रहीं थीं.

हेमंत सोरेन के साथ हुआ भेदभाव : कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन ने कहा कि चुनाव से पहले विपक्षी दलों के नेताओं के साथ भेदभाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ भेदभाव किया गया. चुनाव से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अब सभी लोगों को 4 जून का इंतजार है. हमें पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे.

चंपाई सोरेन को कल्पना ने दिया धन्यवाद

उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्हें (कल्पना मुर्मू सोरेन को) रामलीला मैदान में आयोजित इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की विशाल रैली में बोलने का मौका दिया. कल्पना सोरेन ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण था.

I.N.D.I.A. गठबंधन को मिली मजबूती, झारखंड की बात रखी

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन (Kalpana Murmu Soren) ने कहा कि उनके लिए यह नया अनुभव था. वह कभी रामलीला मैदान नहीं गईं थीं. पहली बार वह रामलीला मैदान गईं और झारखंड के लोगों के मन की बात को पूरे देश के सामने रखा. I.N.D.I.A. गठबंधन को कैसे मजबूती मिले, उसके बारे में भी हमने बात की.

Also Read : रामलीला मैदान में I.N.D.I.A. रैली : कल्पना सोरेन बोलीं- लोकतंत्र बचाने के लिए सड़क पर आना होगा, झारखंड झुकेगा नहीं…

हेमंत जी की बातों को रखने का मौका मिला : कल्पना मुर्मू सोरेन

झामुमो नेता ने कहा कि महिलाओं, बहनों, आदिवासियों की बातों को मैंने देश के सामने रखा. हेमंत जी की बातों को रखने का मुझे मौका मिला. कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन मजबूती के साथ काम कर रहा है. तानाशाह ताकतों के खिलाफ काम कर रहे हैं. 4 जून को पता चल जाएगा कि किसको स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है.

Also Read : हमने प्रण लिया है, न झारखंड झुकेगा, न दिल्ली, बोलीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन, आप सब रामलीला मैदान जरूर आएं

झारखंड में 13 मई से 4 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को पराजित करने के लिए 27 दलों ने मिलकर I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया है. झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा भी उसका हिस्सा है. हेमंत सोरेन चूंकि अभी जेल में हैं, I.N.D.I.A. की महारैली में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ कल्पना सोरेन रामलीला मैदान गईं थीं. झारखंड में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे. 13 मई से शुरू होकर 1 जून तक वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना होगी.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel