24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024: ‘अमेठी की जनता ने राहुल गांधी को नकारा’, कांग्रेस पर बरसीं स्मृति ईरानी

Lok Sabha Election 2024: अमेठी में सार्वजनिक रैली में बोलते हुए बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी की जनता ने राहुल गांधी को नकारकर राजनीतिक इतिहास में भूकंप ला दिया था.

Lok Sabha Election 2024: 20 मई को अमेठी में वोटिंग है. मतदान से पहले सियासी दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में लगे हैं. ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी की जनता ने उन्हें जिताकर यह साबित कर दिया कि जो सांसद 15 साल गायब रहता है उसे जनता नकार देती है. उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस और राहुल गांधी ने इतने सालों में नहीं किया उससे ज्यादा काम बीजेपी शासन ने पांच साल में करके दिखा दिया.

स्मृति ईरानी ने किया जोरदार हमला
अमेठी में सार्वजनिक रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के लोग वो हैं जिन्होंने राजनीतिक इतिहास में भूकंप ला दिया था. ये वही लोग है जिन्होंने कांग्रेस के प्रमुख और ‘शहजादा’ को बहुत बुरी तरह से हरा दिया था. उन्होंने राहुल गांधी को हराकर ये संदेश दिया कि अगर कोई सांसद 15 साल तक गायब रहे तो सिर्फ ‘शहजादा’ ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को बाहर किया जा सकता है और गरीबों के पास ऐसा करने की ताकत है.

20 मई को अमेठी में है वोटिंग
बता दें, अमेठी में 20 मई को चुनाव है. उम्मीदवारों ने कमर कस ली है. हर दिन रोड शो और चुनावी सभाएं हो रही है. गौरतलब है कि राहुल गांधी इस बार अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने राय बरेली से पर्चा दाखिल किया है. साल 2019 में उन्होंने अमेठी से चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी से हार गये थे. उस दौरान उन्होंने केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा था इस कारण उनकी सांसदी बची रही. 18वीं लोकसभा का चुनाव भी राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली से लड़ रहे हैं. रायबरेली से इंदिरा गांधी, फिरोज गांधी और सोनिया गांधी लगातार सांसद रही है.

रायबरेली खिला कमल तो चार सौ पार अपने आप हो जाएगा- अमित शाह
गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायबरेली में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. राय बरेली में शाह ने पार्टी के 400 पार के नारे को दोहराया और लोगों से कहा कि रायबरेली में कमल खिला दो, चार सौ पार अपने आप हो जाएगा. कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सह राज्‍य सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Today News Wrap: पुष्य नक्षत्र में पीएम मोदी करेंगे नामांकन, क्या है सीएम केजरीवाल की 10 गारंटी, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel