21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव 2024: रांची में छह मई तक होगा पर्चा दाखिल, सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन, बोले डीसी राहुल कुमार सिन्हा

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची में छह मई तक प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे. समाहरणालय में सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा.

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पत्रकारों ने रांची संसदीय क्षेत्र के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छह मई तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा. सुबह 11 बजे से तीन बजे तक प्रत्याशी पर्चा भर सकेंगे. रांची जिले में कुल 24 लाख 88 हजार 715 वोटर्स हैं.

छह मई तक नामांकन कर सकेंगे अभ्यर्थी
रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रत्याशी छह मई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. दो दिन बाद यानी नौ मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके साथ ही उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी. यहां 25 मई को मतदान होगा. चार जून को पंडरा बाजार समिति के प्रांगण में मतगणना होगी.

Also Read: Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी तीन को चाईबासा और चार को पलामू व सिसई जायेंगे, राहुल-प्रियंका भी करेंगे सभा

कमरा संख्या 312 से मिलेगा नामांकन पत्र
रांची के डीसी राहुल कुमारा सिन्हा ने बताया कि समाहरणालय ब्लॉक-ए के कमरा संख्या 312 से प्रत्याशी नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा. समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 202 को निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है. नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे.

रांची जिले में कुल 24 लाख 88 हजार 715 वोटर्स
रांची जिले में मतदाताओं की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दी गयी. उन्होंने बताया कि रांची में कुल मतदाता 24 लाख 88 हजार 715 हैं. इनमें 12 लाख 55 हजार 479 पुरुष जबकि 12 लाख 33 हजार 168 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 68 है.

वोट जरूर करें
रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने एक बार फिर से रांचीवासियों से वोट अपील की. उन्होंने कहा कि इलेक्शन मशीनरी द्वारा लोकतंत्र के पर्व में मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं. लोकतंत्र को मजबूत बनाने और देश गढ़ने में 25 मई 2024 को अपने बूथ में जाकर अवश्य मतदान करें. उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की.

नकद एवं प्रतिबंधित सामग्री की जब्ती
रांची संसदीय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद 29 अप्रैल 2024 तक कुल 1754.54 लाख मूल्य की प्रतिबंधित वस्तुओं एवं नकद की जब्ती की गयी है. 16 मार्च 2024 से 29 अप्रैल 2024 तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 06, जिला बदर से संबंधित 44 एवं निरुद्धादेश से संबंधित 02 मामले दर्ज किये गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 2161 लाइसेंसधारियों से शस्त्र जमा करा लिया गया है. 12 लाइसेंस कैंसिल किये गये हैं. 278 लाइसेंसधारियों को शस्त्र जमा करने से छूट दी गयी है.

Also Read: झारखंड तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने साथियों के साथ थामा हाथ का दामन, बोले-सिंहभूम उम्मीदवार को दिलाएंगे जीत

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel