23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंदौर में Covid19 के 22 नये मरीज मिले, श्योपुर में कर्फ्यू

22 more tested positive for Coronavirus in Madhya Pradesh's Indore, curfew in sheopur district भोपाल/इंदौर/श्योपुर/होशंगाबाद : मध्यप्रदेश के इंदौर में 22 नये मरीज मिलने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 313 हो गयी है. सिर्फ इंदौर जिला में कोविड19 के मरीजों की संख्या 173 हो गयी है. इंदौर में अब तक 15 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर ने बुधवार (8 अप्रैल, 2020) को यह जानकारी दी. इससे पहले, मंगलवार की रात को श्योपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया.

भोपाल/इंदौर/श्योपुर/होशंगाबाद : मध्यप्रदेश के इंदौर में 22 नये मरीज मिलने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 313 हो गयी है. सिर्फ इंदौर जिला में कोविड19 के मरीजों की संख्या 173 हो गयी है. इंदौर में अब तक 15 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर ने बुधवार (8 अप्रैल, 2020) को यह जानकारी दी. इससे पहले, मंगलवार की रात को श्योपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया.

Also Read: मध्यप्रदेश : धार के गांव में मुसलमानों के प्रवेश पर बैन के बैनर की तस्वीर वायरल, बड़वानी में एक ही परिवार के तीन लोगों को Covid19

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नये मामले सामने आये हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 24 मामले सामने आये हैं. इसी के साथ भोपाल में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गयी, जिनमें चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य विभाग के 40 कर्मचारी और एक नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) सहित 12 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इंदौर में अब तक सर्वाधिक 173 संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस के 22 नये मरीजों का पता चला है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में अब तक 23 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है, जिनमें से इंदौर में 15, उज्जैन में पांच एवं भोपाल, खरगोन एवं छिंदवाड़ा में एक-एक मौत शामिल हैं.

Also Read: Coronavirus in Indore : इंदौर के नये इलाकों में फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण, शहर को बचाने खुद मैदान में उतरे डीजीपी

मध्यप्रदेश के दो जिलों श्योपुर एवं होशंगाबाद में मंगलवार को पहली बार एक एक कोविड-19 संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद प्रदेश के 52 जिलों में से 14 में इस महामारी ने दस्तक दे दी है. भुवनेश्वर का एक व्यक्ति भी भोपाल में संक्रमित पाया गया है.

अधिकारियों ने बताया, ‘मंगलवार रात तक मध्यप्रदेश में कुल 313 कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये. प्रदेश में सबसे अधिक 173 कोरोना मरीज इंदौर में मिले हैं, जबकि 85 मरीज भोपाल में, 13 उज्जैन में, 12 मुरैना में, आठ जबलपुर में, छह ग्वालियर में, चार खरगोन में, तीन बड़वानी में, दो-दो मरीज छिंदवाड़ा एवं शिवपुरी में और एक-एक मरीज बैतूल, श्योपुर, होशंगाबाद एवं विदिशा में मिले हैं.

Also Read: तबलीगी जमात पर कैलाश का बड़ा हमला : मध्यप्रदेश में ‘मानव बम’ की तरह घूम रहे लोग खुद को प्रशासन के हवाले करें

उन्होंने बताया कि इनमें से 21 मरीज अब स्वस्थ हो गये हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है. वहीं, 228 मरीजों की हालत स्थिर है जबकि 20 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव सहित दो आईएएस अधिकारी इससे संक्रमित हो चुके हैं.

इंदौर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत का मंगलवार को खुलासा किया गया. इनमें 30 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है, जिसे शराब की लत थी. शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय पुरुष को खांसी, कमजोरी और हल्के बुखार की शिकायत के साथ दो अप्रैल को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी अगले ही दिन यानी तीन अप्रैल को मौत हो गयी.

Also Read: COVID19 Pandemic : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में दिल्ली और राजस्थान के 23 लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 84 वर्षीय वृद्ध ने पांच अप्रैल को एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था. उसकी मौत के बाद आयी जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित था. इन दो नये मामलों के बाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 15 पर पहुंच गयी है.

इटारसी में रहने वाले डॉक्टर को कोरोना संक्रमण

होशंगाबाद से मिली रिपोर्ट के अनुसार, इटारसी में रहने वाले एक चिकित्‍सक भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वह अभी भोपाल एम्‍स में भर्ती है. उनके संपर्क में आये लोगों की पृथकवास करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही उसके घर के आसपास के क्षेत्र को सील करने के निर्देश दिये गये हैं.

श्योपुर में लगा कर्फ्यू

श्योपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ एके करोरिया ने बताया कि श्योपुर शहर में मंगलवार को 53 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने श्योपुर जिले में रात 12 बजे से कर्फ्यू लगाये जाने का आदेश जारी कर दिया है.

प्रतिभा ने बताया कि इस व्यक्ति के परिवार में 10 अन्य लोग भी हैं. इन सभी के नमूने भी कोरोना जांच के लिए लिये गये हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस व्यक्ति के मकान से लेकर तीन किलोमीटर तक के एरिया को सील कर दिया है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel