22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

COVID19 Pandemic : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में दिल्ली और राजस्थान के 23 लोग गिरफ्तार

23 peoples of delhi and rajasthan arrested in madhya pradesh for spreading coronavirus भोपाल : एक ओर दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण (COVID19) से निबटने में लगे हैं, तो मध्यप्रदेश में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इस घातक वायरस का संक्रमण फैला रहे हैं. मध्यप्रदेश के आगर-मालवा और देवास जिलों में इस संक्रमण को फैलाने के आरोप में 23 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

भोपाल : एक ओर दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण (COVID19) से निबटने में लगे हैं, तो मध्यप्रदेश में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इस घातक वायरस का संक्रमण फैला रहे हैं. मध्यप्रदेश के आगर-मालवा और देवास जिलों में इस संक्रमण को फैलाने के आरोप में 23 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: Coronavirus in Indore : इंदौर के नये इलाकों में फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण, शहर को बचाने खुद मैदान में उतरे डीजीपी

आगर-मालवा के जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि जिले के नलखेड़ा कस्बे में एक धार्मिक स्थान के पीछे बने एक कमरे में 12 लोग एक साथ रह रहे थे. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इन्हें पृथक रखा गया है. एसपी ने स्पष्ट किया कि इन लोगों में से किसी ने भी मार्च में निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में भाग नहीं लिया था.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ये मुस्लिम श्रद्धालु अपने समुदाय के लोगों के बीच धर्म का प्रचार कर रहे थे. एसपी ने बताया कि ये लोग दिल्ली के रहने वाले हैं और यहां 10 मार्च को आ गये थे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने इसकी सूचना भी अधिकारियों को नहीं दी और एक साथ रहकर यहां लागू धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया.

Also Read: Coronavirus Viral Video: कोरोना संक्रमित की जांच करने आये डॉक्टरों पर पथराव, भीड़ ने दौड़ाया

श्री सिंह ने बताया कि इन सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना), धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य, जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो) और धारा 270 (परिद्वेषपूर्ण कार्य, जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसी तरह, देवास के पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देसावपु ने बताया कि गुरुवार को देवास में 11 लोगों को आइपीसी की समान धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 10 लोग जयपुर से आये थे. वे उस स्थानीय व्यक्ति को जानकारी दिये बिना बिना इधर-उधर जा रहे थे, जिसने उन्हें आश्रय दिया था. जिले में कर्फ्यू के बावजूद वे ऐसा कर रहे थे.

Also Read: कोरोना वायरस की वजह से मध्यप्रदेश में 300 से अधिक अखबारों का प्रकाशन बंद

एसपी ने बताया कि ये लोग धार्मिक कार्यों से यहां आये हैं. एसपी ने बताया कि प्रक्रिया के मुताबिक इन सभी लोगों को 14 दिन के लिए पृथक रखा गया है. इनमें से किसी ने निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि, ये लोग तबलीगी जमात का हिस्सा हैं और धार्मिक संदेश फैलाने में लगे हैं.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel