22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्यप्रदेश में अब तक Coronavirus से 2 की मौत, 21 लोग हुए संक्रमित

coronavirus killed 2 and infected 21 people in madhya pradesh भोपाल/इंदौर/शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित अस्पताल में भर्ती एक और मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 21 हो गयी है. इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

भोपाल/इंदौर/शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित अस्पताल में भर्ती एक और मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 21 हो गयी है. इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य सेवा के अपर संचालक डॉ वीणा सिन्हा ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायस संक्रमित 21 मरीजों में नौ इंदौर में, छह जबलपुर में, दो भोपाल में, दो शिवपुरी में, एक उज्जैन और एक ग्वालियर में पाये गये.

उन्होंने कहा कि इनमें से 19 मरीज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी है. मरने वालों में एक उज्जैन की एवं एक इंदौर का रहने वाला था. इन दोनों की मौत इंदौर के अस्पताल में हुई.

इंदौर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर के सरकारी अस्पताल में 65 वर्षीय पुरुष की मौत के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर दो हो गयी है. शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने गुरुवार (26 मार्च, 2020) को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इंदौर का ही रहने वाला 65 वर्षीय पुरुष हालांकि स्वाइन फ्लू के लक्षणों के साथ शहर के एक सरकारी अस्पताल में हाल ही में भर्ती हुआ था. लेकिन, नये मेडिकल दिशा-निर्देशों के तहत उसकी स्वाइन फ्लू के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण की भी जांच की गयी.

उन्होंने बताया, ‘जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. उसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी.’ इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि 65 वर्षीय पुरुष इंदौर शहर का पहला निवासी था, जिसकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई.

हालांकि, उसमें उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों के भी लक्षण थे. इससे पहले, कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय महिला यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ चुकी है. यह कोरोना वायरस के संक्रमण से मध्यप्रदेश में किसी मरीज की मौत का पहला मामला था. यह महिला पड़ोस के उज्जैन शहर की रहने वाली थी.

इसके अलावा, कोरोनो वायरस संक्रमण के संदेह में यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती 47 वर्षीय पुरुष की गुरुवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. हालांकि, उसकी कोरोनो वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वह भी उज्जैन शहर का रहने वाला था.

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मध्यप्रदेश से अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 251 लोगों के नमूने जांच के लिए विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे गये हैं. इनमें से 21 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 207 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 23 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ एएल शर्मा ने बताया कि शिवपुरी शहर के अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की गुरुवार को पुष्टि हुई. वह शिवपुरी जिले के खनियांधाना का रहने वाला है. वह 13 मार्च को हैदराबाद गया था और 15 मार्च को हैदराबाद से सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से लौटकर फिर अपने घर खनियांधाना आया था.

शर्मा ने बताया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके पिता को 14 दिन तक अपने ही घर में पृथक रहने के लिए नोटिस दिया गया. परिवार को हिदायत दी गयी है कि वे इस दौरान अन्य लोगों से मिलें-जुलें नहीं. स्वास्थ्य विभाग इन पर निगरानी करेगा. श्री शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले शिवपुरी का जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था, उसके माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जो कि इस समय पृथक हैं.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel