21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP के पूर्व सीएम कमलनाथ पर दर्ज हुई FIR, कोरोनावायरस के बी.1.617 स्ट्रेन को कहा था इंडियन वेरिएंट

लखनऊ : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) के खिलाफ कोरोनावायरस (Coronavirus) के बी.1.617 वेरिएंट को इंडियन वेरिएंट कहने और हमारी भारत की पहचान- मेरा भारत कोविड-19 जैसे बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है. कमलनाथ पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया है. शिकायत दर्ज कराने वाली भाजपा ने राज्य पुलिस की अपराध शाखा से मामला दर्ज करने की मांग की थी.

लखनऊ : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) के खिलाफ कोरोनावायरस (Coronavirus) के बी.1.617 वेरिएंट को इंडियन वेरिएंट कहने और हमारी भारत की पहचान- मेरा भारत कोविड-19 जैसे बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है. कमलनाथ पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया है. शिकायत दर्ज कराने वाली भाजपा ने राज्य पुलिस की अपराध शाखा से मामला दर्ज करने की मांग की थी.

शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में, कमलनाथ ने कहा था कि दुनिया बी.1.617 स्ट्रेन को जानती है, जो पहली बार भारत में पाया गया. इसलिए इसे इंडियन वेरिएंट नहीं तो और क्या कहेंगे. जैसे कोरोना के पहले स्वरूप को चीनी वायरस कहा जाता है. उन्होंने कहा था कि दुनिया में भारत कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. उस समय एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ पर निशाना साधा था.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने भी साधा निशाना

एक अन्य बयान में कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत केवल मार्च-अप्रैल महीने में हुई है. शिवराज सरकार आंकड़ों को छुपा रही है. इसपर शिवराज ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में दिन रात मेहनत करके कोरोना संकट से जनता को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन कमलनाथ मौत में राजनीति का अवसर खोज रहे हैं. मौत कहां नहीं हुई है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र या दुनिया के बाकी देशों में भी मौतें हुई हैं.

Also Read: कोरोना के नये स्ट्रेन को कमलनाथ ने बताया इंडियन वेरिएंट, भड़के नरोत्तम मिश्रा ने कहा ये भी टूलकिट कनेक्शन

शिवराज ने कहा कि मेरा भारत कोविड-19, इंडियन कोरोना वेरिएंट कहना क्या कांग्रेस को शोभा देता है. क्या कांग्रेस के इन बयानों से दूसरे देशों में रहने वाले हमारे भारतीयों का मनोबल कम नहीं होगा. क्या देश के सम्मान को चोट नहीं पहुंचेगी. क्या यह बयान राष्ट्र दोह के जैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे आशा थी आपदा की इस घड़ी में सभी राजनीतिक दल एक होंगे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान प्रदेश का मनोबल तोड़ने का काम कर रहा है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कमलनाथ ने भारतीय कोरोना शब्द का इस्तेमाल किया. जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी स्पष्ट किया है कि वायरस के किसी भी स्ट्रेन का नाम किसी देश के नाम पर नहीं रखा गया है. जावड़ेकर ने कहा कि कमलनाथ यहीं नहीं रुके और कहा, हमारी पहचान मेरा भारत कोविड-19… तक कह डाला. यह भारत का अपमान है. कई कांग्रेस नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं. कई नेताओं ने कहा कि यह एक इंडियन वेरिएंट है.

Posted By: Amlesh Nandan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel