22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडला एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू परोचिया की गोली मारकर हत्या

मंडला (मध्य प्रदेश) : मध्य प्रदेश के मंडला में आपसी रंजिश के चलते भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के मंडला जिला महासचिव सोनू परोचिया (28) की एक व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मार कर हत्या दी. यह वारदात मंडला के उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के समीप शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को हुई और घटना के बाद हमलावर फरार हो गया.

मंडला (मध्य प्रदेश) : मध्य प्रदेश के मंडला में आपसी रंजिश के चलते भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के मंडला जिला महासचिव सोनू परोचिया (28) की एक व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मार कर हत्या दी. यह वारदात मंडला के उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के समीप शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को हुई और घटना के बाद हमलावर फरार हो गया.

मंडला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने शनिवार को बताया, ‘अब तक पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि के बाद जब सोनू परोचिया अपने चाचा के बेटे की जन्मदिन की पार्टी महाराजपुर के ढाबा में मनाकर लौट रहे थे, तब रास्ते में मयूर हैप्पी यादव (30) ने बोलेरो वाहन से सोनू के दो पहिया वाहन को टक्कर मारी और अपनी पिस्तौल से गोली चला दी जिससे सोनू की मौत हो गयी.’

उन्होंने कहा कि सोनू को रात ही में मंडला जिला अस्पलात लाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टि कर दी गयी. सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त सोनू के साथ दोपहिया वाहन पर उसके दोस्त दिगंबर बैरागी एवं दीपक कछवाहा भी थे. उन्होंने कहा कि दिगंबर बैरागी की शिकायत पर आरोपी यादव के खिलाफ भादंवि की धारा 320 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है.

Also Read: शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के कल्याण एवं विकास के लिए बनाया प्रवासी श्रमिक आयोग

सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार, सोनू की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से अपने वाहन सहित फरार हो गया. उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है. इसी बीच, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अखिलेश अक्कू ठाकुर ने बताया कि हत्यारा जबलपुर का रहने वाला था, जो अपने रिश्तेदार के यहां पिछले चार-पांच साल से मंडला में रह रहा था.

उन्होंने बताया कि हत्यारा मयूर हैप्पी यादव आदतन अपराधी प्रवृत्ति का था. इसकी शिकायत उन्होंने अनेक बार पुलिस से की थी. ठाकुर ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि पुलिस दो दिन में सोनू के हत्यारे को गिरफ्तार करने का भरोसा दे, तभी सोनू का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Also Read: शिवराज सिंह चौहान ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

इसी बीच, कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘मंडला में एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू परोचिया की गोली मारकर हत्या का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. जबसे शिवराज सिंह चौहान की सरकार प्रदेश में बनी है, लगातार हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती का मामले बढ़े हैं. सरकार सभी क्षेत्रों में विफल हो चुकी है.’

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel