22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं कोरोना वॉरियर डॉ डेहरिया, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया में है Viral

meet coronavirus warrior dr sudhir kumar deharia of madhya pradesh photo viral on social media भोपाल : दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी की चुनौती से निबटने के लिए चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी रात-दिन एक किये हुए हैं. इन्हीं में से एक भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) भी हैं, जिनके काम के प्रति समर्पण की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने की है.

भोपाल : दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की चुनौती से निबटने के लिए चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी रात-दिन एक किये हुए हैं. इन्हीं में से एक भोपाल (Bhopal) के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) भी हैं, जिनके काम के प्रति समर्पण की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और सोशल मीडिया (Social Media) उपयोगकर्ताओं ने की है.

दरअसल, भोपाल के सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया पांच दिनों की लगातार ड्यूटी के बाद अपने परिवार से मिलने घर पहुंचे थे. कुछ वक्त बिताकर घर के बाहर से ही ड्यूटी पर लौट गये. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने घर के बाहर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

यह तस्वीर कथित तौर पर सोमवार को खींची गयी थी. इस तस्वीर में डॉ डेहरिया अपने घर के बाहर एक छोटी-सी दीवार पर बैठे हुए चाय पीते दिख रहे हैं. उनके परिवार के सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके कुछ दूर गेट पर खड़े हैं. डॉ डेहरिया चाय का कप हाथ में लिये हुए अपने परिवार से बात कर रहे हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुआ लिखा, ‘मिलिए, डॉ सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के सीएमएचओ हैं. सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठकर चाय पी, घर वालों का हाल-चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गये. डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना वॉरियर्स को मेरा शत-शत नमन. हमें आप पर गर्व है.’

मुख्यमंत्री के अलावा कई अन्य लोकप्रिय ट्विटर हैंडल से भी इस तस्वीर को शेयर किया गया और ऐसे स्वास्थ्य योद्धाओं को सुपर हीरो करार दिया गया. इस तस्वीर को हजारों बार रीट्वीट किया गया है.

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. लोगों से कहा जा रहा है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. यानी समूह में कहीं न रहें, ताकि इस जानलेवा वायरस को फैलने का अवसर नहीं मिल सके. कोरोना वायरस से लड़ने में देश के डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel