25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कल से रहें सावधान, सर्दी के मौसम में बेमौसम बारिश से टेंशन का ‘डबल डोज’

MP Weather Update, Madhya Pradesh News: दिसंबर के महीने में राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने लगती है, लेकिन पिछले दस दिन से ठंड न के बराबर है. हालांकि अब समुद्र में हलचल बढ़ने से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है.

MP Weather Update: दिसंबर के महीने में राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने लगती है, लेकिन पिछले दस दिन से ठंड न के बराबर है. हालांकि अब समुद्र में हलचल बढ़ने से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. बादल छाने से रात का तापमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके कारण 12 दिसंबर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर और उज्जैन के क्षेत्रों में अगले 48 घंटे के बाद हल्की बारिश की संभावना सबसे ज्यादा है. भोपाल में दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. 15 दिसंबर के बाद हवा का रुख बदलने से रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होने लगेगी.

साथ ही पूरा प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने और शीतलहर चलने के आसार बनेंगे. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार से भोपाल सहित प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश का सिलसला शुरू हो जाएगा. शनिवार से बारिश की गतिविधियां पूर्वी मध्य प्रदेश में शुरू होंगी.

गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला तीन-चार दिन तक चलने की संभावना है. इस दौरान बादल बने रहने से रात के तापमान में सामान्य से पांच-छह डिग्री तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं.

Also Read: Bihar Weather Update: बिहार में भूल जाएंगे ‘दिल्ली की सर्दी’, अभी घनी कोहरे में बढ़ेगा गिरते पारे का सितम, ऑरेंज अलर्ट जारी

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel