22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना मास्क पकड़े जाने पर पुलिस से बहस पड़ा महंगा, मंडप की जगह पहुंचे हवालात और अब…

Coronavirus Guidelines का पालन नहीं करने और बिना मास्क पहने युवक को अपने दोस्तों संग सड़क पर मस्ती करना महंगा पड़ गया. दरअसल, युवक की शादी 11 दिसंबर हो तय थी. इससे पहले इब्राहिम मुजवार (21 वर्ष) अपने दो दोस्त फिरोज शेख (24 वर्ष) और आकिब खान (21 वर्ष) बिना मास्क के सड़क किनारे खड़े होकर मस्ती करते हुए पकड़े गये.

Coronavirus Guidelines का पालन नहीं करने और बिना मास्क पहने युवक को अपने दोस्तों संग सड़क पर मस्ती करना महंगा पड़ गया. दरअसल, युवक की शादी 11 दिसंबर हो तय थी. इससे पहले इब्राहिम मुजवार (21 वर्ष) अपने दो दोस्त फिरोज शेख (24 वर्ष) और आकिब खान (21 वर्ष) बिना मास्क के सड़क किनारे खड़े होकर मस्ती करते हुए पकड़े गये.

ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने जब उनसे पूछताछ करना चाहा तो वे उनसे बहस करने लगे. कांस्टेबल द्वारा युवकों को मास्क पहनने को लेकर बार-बार कहने के बावजूद सभी युवक उसके आसपास घूमने लगे और गलत व्यवहार करने लगे. इतना ही उन्होंने जवान को धक्का देते हुए कहा कि हमलोग मास्क नहीं पहनेंगे, आपको जो भी एक्शन लेना हो, ले सकते है.

जिसके बाद कांस्टेबल ने पुलिस कंट्रोल रूम में अपने वरीय सहयोगियों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों युवकों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

घटना की जानकारी मिलने पर गिरफ्तार युवकों के परिजन उनको जमानत पर छुड़ाने की कोशिश में जुट गये है. हालांकि, जमानत मिलने में हो रही देरी के मद्देनजर अब परिजनों के इब्राहिम की शादी 17 दिसंबर को बढ़ा दी है. पुलिस का कहना है कि युवकों ने जिस तरह से सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की है, उसको देखते हुए उनपर कार्रवाई जरूरी था. ताकि, इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को इससे सबक मिल सकें.

Also Read: Maharashtra Politics : जानिए केंद्रीय मंत्री के दामाद को क्यों गुजारनी पड़ी लॉकअप में रात
Also Read: भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में महाराष्ट्र, केरल समेत इन पांच राज्यों ने बढ़ायी टेंशन, जानिए अब तक के ताजा अपडेट्स

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel