22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र: ‘मैंने कहा था कि मैं वापस आऊंगा, लेकिन मजाक उड़ाया गया’, विधानसभा में बोले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली है. 288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने जानें क्‍या कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि राजनीति में विरोधियों की आवाज सुनने के लिए सभी को तैयार रहने की जरूरत है. हमने देखा कि सोशल मीडिया पर बयान देने और पोस्ट करने के लिए लोगों को जेल में डाल दिया गया. हमें उचित तरीके से आलोचना का जवाब देना चाहिए.

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने आगे कहा कि मैंने कहा था कि मैं वापस आऊंगा, लेकिन जब मैंने ऐसा कहा तो कई लोगों ने इसे सच नहीं माना और मेरा मजाक उड़ाया. मैं आज वापस आया हूं और एकनाथ शिंदे को अपने साथ लेकर आया हूं. मैं उन लोगों से बदला नहीं लूंगा जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाने का काम किया.

Also Read: Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार को मिला बहुमत, 164 विधायकों ने किया समर्थन एकनाथ शिंदे ने विश्वास मत किया हासिल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली है. 288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, वहीं 99 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विश्वास मत को बहुमत मिलने का ऐलान किया. पिछले दिनों शिवसेना के एक विधायक के निधन के बाद विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या घटकर 287 हो गयी है, इसलिए बहुमत के लिए 144 मतों की आवश्यकता थी.

Undefined
महाराष्ट्र: 'मैंने कहा था कि मैं वापस आऊंगा, लेकिन मजाक उड़ाया गया', विधानसभा में बोले देवेंद्र फडणवीस 3
शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के एक दिन बाद 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शक्ति परीक्षण से पहले ठाकरे के खेमे से शिवसेना के एक और विधायक संतोष बांगर शिंदे के धड़े में चले गये. बांगर हिंगोली जिले के कलमनुरी से विधायक हैं. इसके साथ ही शिंदे के धड़े में अब पार्टी के विधायकों की संख्या 40 हो चुकी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel