26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra News: शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर शिंदे और उद्धव गुट आमने-सामने, बढ़ सकती है तकरार

अरविंद सावंत ने यह भी कहा कि ठाकरे गुट के लिए शिवतीर्थ में वार्षिक रैली आयोजित करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं हो सकता. शिव सेना शिवाजी पार्क के लिए शिवतीर्थ शब्द का उपयोग करती है.

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े को यहां बांद्रा कुर्ला परिसर (बीकेसी) में रैली करने की मंजूरी मिलने के बाद अब उसके लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी वार्षिक दशहरा रैली की अनुमति प्राप्त करना आसान होगा. शिवसेना के दोनों गुटों ने ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में अपनी-अपनी रैलियां आयोजित करने का दावा पेश किया था. दोनों पक्षों ने बारी-बारी से अगले महीने दशहरे पर बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में अपनी-अपनी रैलियां आयोजित करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था.

शिंदे धड़े को बीकेसी में रैली करने की मिली मंजूरी

शिंदे धड़े को बीकेसी में रैली करने की मंजूरी मिल गई है. लेकिन, शिवाजी पार्क मैदान को लेकर बीएमसी की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. शिवसेना के सांसद एवं प्रवक्ता अरविंद सावंत ने कहा कि शिंदे समूह को बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में रैली करने की अनुमति देते समय पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत को लागू किया गया है. एमएमआरडीए मैदान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री से कुछ ही दूरी पर स्थित है.

Also Read: Maharashtra News: ‘एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना’, गृह मंत्री अमित शाह का बयान, उद्धव को कहा धोखेबाज

शिवाजी पार्क के लिए भी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर हो सकता है फैसला

अरविंद सावंत ने यह भी कहा कि ठाकरे गुट के लिए शिवतीर्थ में वार्षिक रैली आयोजित करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं हो सकता. शिव सेना शिवाजी पार्क के लिए शिवतीर्थ शब्द का उपयोग करती है. शिवाजी पार्क के लिए अनुमति से इनकार करने की स्थिति में पार्टी की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर, सावंत ने कहा कि शिवसेना देखेगी कि उसके बाद क्या किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अभी तक उन्हें शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति नहीं दी है. सावंत ने कहा, अब, हमारे लिए शिवाजी पार्क के लिए मंजूरी प्राप्त करना आसान हो जाएगा. शिंदे समूह को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर अनुमति मिली. इसलिए, शिवाजी पार्क के लिए यही सिद्धांत हम पर भी लागू होता है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel