24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Political Crisis:16 बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी, शिव सेना के वकील ने कही ये बात

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच शिवसेना ने बागी विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गयी है. शिवसेना ने 16 विधायकों को लीगल नोटिस भेज दिया है.

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट जारी है. राजनीतिक उठापटक के बीच 16 बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है. शिव सेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल जारी है. बहुत से विधायकों ने दलबदल किया है और असम चले गये हैं. हमने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. अब तक 16 विधायकों को नोटिस जारी किया गया है.

शिवसेना के वकील देवदत्त कामत ने समझाया कानूनी पेच

वहीं, शिवसेना के सीनियर काउंसेल एडवोकेट देवदत्त कामत ने कानूनी पेच समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि दलबदल कानून से बचने के लिए दो तिहाई बहुमत का मामला तब आता है, जब एक पार्टी के विधायक किसी और पार्टी में अपना विलय करते हैं. जब तक विधायक किसी दूसरी पार्टी में विलय नहीं करते, उन्हें अयोग्य ठहराये जाने का खतरा बना रहता है.

Also Read: महाराष्ट्र में बीजेपी बनाएगी सरकार! एकनाथ शिंदे गुट से जारी है बीजेपी नेताओं के मुलाकात का दौर
जब तक मर्जर नहीं होता, लटकी रहेगी अयोग्य ठहराने की तलवार: कामत

एडवोकेट देवदत्त कामत ने कहा कि आज तक किसी पार्टी में विधायकों का मर्जर नहीं हुआ है. उन्होंने स्वेच्छा से सदस्यता छोड़ दी है. देवदत्त कामत ने कहा कि संविधान के तहत डिप्टी स्पीकर को स्पीकर की अनुपस्थिति में कोई भी फैसला लेने का अधिकार है. ऐसे मामलों में उन्हें कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है.


अनधिकृत ई-मेल के जरिये भेजा अविश्वास प्रस्ताव

शिवसेना के सीनियर काउंसेल एडवोकेट देवदत्त कामत ने कहा कि बागियों ने एक अनधिकृत ई-मेल के जरिये अविश्वास प्रस्ताव भेजा गया था. इसकी कोई अहमियत नहीं है. जब तक अधिकृत ई-मेल से सूचना नहीं दी जाती, उसकी कोई अहमियत नहीं होती. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना के करीब 40 विधायकों ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है.

उद्धव ठाकरे ने की थी भावुक अपील

बागी विधायक पहले महाराष्ट्र से सूरत पहुंचे और वहां से अब गुवाहाटी पहुंच गये हैं. गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में बागी विधायकों ने डेरा डाल रखा है. उद्धव ठाकरे ने पहले भावुक अपील की, उसके बाद से संजय राउत बागी विधायकों को मुंबई लौटने की चुनौती दे रहे हैं. हालांकि, बागी विधायक बार-बार कह रहे हैं कि वे शिवसेना के सैनिक हैं.

बाप तक आ गयी बात

दूसरी तरफ शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने यहां तक कह दिया है कि बाला साहेब ठाकरे उनके बाप हैं, बागी विधायक अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें. बाला साहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल न करें. इतना ही नहीं, संजय राउत ने यहां तक कहा कि शिवसैनिक तैयार हैं. बस एक इशारे की देर है.

महा विकास आघाड़ी सरकार अल्पमत में

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार चल रही है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 विधायकों के गुवाहाटी पहुंच जाने के बाद यह सरकार अल्पमत में आ गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel