22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अब हम एक भी मैच नहीं हारेंगे, क्योंकि मोटेरा का नाम नरेंद्र मोदी हो गया’, स्टेडियम का नाम बदलने पर उद्धव का तंज

narendra modi stadium, motera stadium name change to narendra modi, Uddhav Thackeray troll on renaming stadium अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम जब से बदलकर नरेंद्र मोदी किया गया है, तब से लगातार बवाल हो रहा है. विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी इसको लेकर विरोध और तंज कसे गये. अब इसको लेकर शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी केंद्र सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है.

अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम जब से बदलकर नरेंद्र मोदी किया गया है, तब से लगातार बवाल हो रहा है. विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी इसको लेकर विरोध और तंज कसे गये. अब इसको लेकर शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी केंद्र सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है.

विधानसभा में सीएम उद्धव ठाकरे ने मोटेरा स्टेडियम का नाम बदले जाने पर तंज कसते हुए कहा, मुझे लगता है कि हम एक भी मैच नहीं हारेंगे क्योंकि स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है.

उन्होंने आगे कहा, वीर सावरकर को लेकर बीजेपी बहुत प्रेम दिखा रही है. सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के लिए दो बार केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया. मुझे बताइए क्यों नहीं दिया गया?

उद्धव ने कहा, अब तो मुझे लगता है की हम एक भी मैच नहीं हारेंगे, क्योंकि स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी कर दिया गया है. हमने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा है, लेकिन उन्होंने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल दिया है. उन्होंने आगे कहा, हमें आपसे हिंदुत्व नहीं सीखना है.

विधानसभा में उद्धव ठाकरे ने किसान आंदोलन पर भी भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की. उन्होंने कहा, पंजाब के किसान मुश्किल में हैं. उनकी बिजली और पानी की आपूर्ति काट दी गई है और उनके रास्ते में लोहे के कील लगाए गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, मोदी सरकार चीन को देखते ही भाग जाती है. अगर चीन या बांग्लादेश के साथ सीमाओं पर इस तरह की तैयारी की गई, तो घुसपैठ नहीं होगी.

उन्होंने कहा, शिवसेना स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं थी और न ही आपका मूल संगठन (आरएसएस) था. उन्होंने आगे कहा, सिर्फ ‘भारत माता की जय’ का जाप करने से आप (भाजपा) देशभक्त नहीं बन जाते.

Also Read: India vs England: अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जायेगा दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम मोटेरा, राष्ट्रपति ने किया उद्‌घाटन

इधर चीन को देखकर भागने वाले बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा, चीन को देखकर भारत भागता है ऐसे हमारे सैनिकों के शौर्य का अपमान करने का काम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया है. मैं इसकी भर्त्सना करता हूं. हमारे सैनिकों ने -30 डिग्री तापमान में चीन के सैनिकों का मुकाबला कर उन्हें खदेड़ा है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel