22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

COVID-19 जांच रिपोर्ट देखे बिना परिजन को सौंप दिया शव, 500 लोगों पर मंडराया संक्रमण का खतरा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब आधे मामले शीर्ष चार महानगरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से हैं. इन चारों में भी मुंबई सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 47128 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1575 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

मुंबई : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब आधे मामले शीर्ष चार महानगरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से हैं. इन चारों में भी मुंबई सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 47128 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1575 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

मुंबई में बढ़ते कोरोना संकट के बीच वहां से लापरवाही की भी खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के वसई इलाके के एक अस्‍पताल ने कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार किये बिना मरीज के शव को परिजनों को सौंप दिया. जब बाद में मृतक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो इलाके में दहशत फैल गयी. शव के अंतिम संस्‍कार में शामिल लोगों की जान सांसत में है.

बताया जा रहा है मुंबई के वसई इलाके के कार्डिनल ग्रेशियस अस्पताल में अरनाला के 55 साल के मरीज को लीवर की समस्या के बाद भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उस व्‍यक्ति की मौत हो गयी.

Also Read: अस्पताल का बिल नहीं चुकाया तो बुजुर्ग को बेड से बांधा, सोशल मीडिया पर आक्रोश

अस्‍पताल में मृतक का कोरोना टेस्‍ट भी कराया गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले ही अस्‍पताल की ओर से परिजन को शव सौंप दिया गया. गांव पहुंचकर शव का अंतिम संस्‍कार भी कर दिया गया. जब कोरोना पॉजिटिव की खबर आयी तो परिजनों के साथ-साथ अंतिम संस्‍कार में शामिल लोगों में दहशत फैल गयी.

500 लोगों की जान सांसत में

बताया जा रहा है कि मृतक के अंतिम संस्‍कार में करीब 500 लोग शामिल हुए थे. अब सभी लोगों की जान सांसत में है. सभी पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. प्रशासन को जब मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली तो सबसे पहले परिवार के 40 लोगों को क्‍वारेंटिन में भेज दिया गया. इधर परिजनों ने अस्‍पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Also Read: कोरोना संकट में प्रवासी मजदूरों और बेरोजगारों के लिए वरदान बनी ‘मनरेगा’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel